money quote

Success & Money Motivations Quotes in Hindi.

Success & Money Motivations Quotes in Hindi. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स और महत्वपूर्ण बातें जिन्हें आप अपनी जिंदगी में अपनाकर सफलता की सीमा तक पहुंच सकते हैं और आप जितना पैसा अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं जिस मुकाम को हासिल करना चाहते हैं कर सकते हैं,

बस आपको बताई गई बातों को अपने जीवन में उतार लेना है और बताई गई बातों के अनुसार काम करना है आपकी जिंदगी में पैसे की कभी भी कमी नहीं रहेगी यह वादा रहा हमारा आपसे क्योंकि जिन लोगों के पास खूब सारा पैसा होता है वो इन सब बातों पर खास ध्यान देते हैं जो इस आर्टिकल में बताई गई।

नजर को बदलो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो सितारे बदल जाते हैं !
कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं !

तारे असंख्य होते हुए भी दूर नहीं कर पाते। चन्द्रमा अकेला होकर भी अन्धकार को दूर कर देता है, जो

सुख समृद्धि उसी के पास लंबे समय तक रहती है जो उचित विचार के बाद कार्य करता है।

यह संसार एक कड़वे वृक्ष की भांति है, इसके दो ही मीठे अमृत-समान फल हैं – एक मधुर वाणी और दूसरा सज्जनों की संगति।

मृत्यु आपको केवल एक बार मारती है ,अपमान से आप रोज मरते हो

Success & Money Motivations Quotes in Hindi.

जल्दी पैसा किसको  चाहिए ?

भिखारी  : एक भिखारी को सबसे जल्दी पैसा चहिए तुरंत।

मजदूर : मजदूर को एक दिन में ही पैसा चाहिए।

नोकरी वाला : नौकरी करने वाले को एक महीने में के अंत तक सैलरी चाहिए।

दुकानदार : एक दो साल में पैसा चाहिए, एक दो साल में ही दुकान प्रोफिट देना स्टार्ट करदे।

एक व्यापारी : ये पांच दस साल का भी इंतजार कर लेता है , और फिर इतना कमाता है इसकी पुस्ते बैठ कर खा सके।

 जिसको जितनी जल्दी पैसा चहिए वह उतना ही गरीब होता है , जेब से भी और घर से भी ।सफलता पाने के लिए व्यवहार में

बच्चा , काम करते वक्त जवान , और अनुभव में वृद्ध ।

अवसर को कभी भी हाथ से मत जाने दो ।

अपने जीवन में एक बात हमेशा याद रखना कभी भी हाथ में आए अवसर को मत गवाना क्योंकि हाथ में आया कोई भी अवसर

आपको सफल और अमीर बनने का मौका देता है इसलिए अंग्रेजी की एक कहावत भी है never mis opportunity

Passive income पर ध्यान दो ,assets पर ध्यान दो  liability कम करो 

ऐसी इनकम पर ध्यान देना, अमीर होने के लिए बहुत ही आवश्यक है पैसिव इनकम का मतलब है जब आप काम ना भी कर रहे हो तब भी आपके पास पैसा आए इसके लिए आपको समझना होगा।

जो चीजें आपको कमा कर दे वह सब Assets है लाइफ में असेट्स को ज्यादा बढ़ावा दो, लायबिलिटी कम करो जो चीजें आपका खर्चा करवाती हूं वह सब लायबिलिटी हैं इसलिए असेट्स बढ़ाओ और Liabality को कम करो।

अगर लाइफ में आपको सफलता पानी है

किसी के साथ व्यवहार करो एक बच्चे की तरह

बिल्कुल ही विनम्रता के साथ निश्चल निष्कपट साफ स्वच्छ हृदय की तरह जैसे एक छोटा बच्चा बिना भेदभाव सबको समान दृष्टि से देखता किसी में भेदभाव नहीं करता किसी के प्रति मन में यह ईर्षा द्वेष नहीं ।

कोई काम करो एक जवान व्यक्ति की तरह

जैसे एक जवान व्यक्ति में फुल पूर्ति होती है उसी फुर्ती के साथ काम को सही तरीके से और जल्दी करो।

सोचो एक वृद्ध की तरह

जब अनुभव की बात आए तो एक वृद्ध की तरह सोचना चाहिए , जैसे एक वृद्ध को जीवन के सभी उतार चढ़ाव का अनुभव होता है । अच्छा और बुरे की परख होती है।

सोच हमेशा ऐसी होनी चाहिए

जो होना था वह हो गया लेकिन अब जो भी होगा वह सब मेरी मर्जी से होगा और मेरी लाइफ का सबसे अच्छा होगा।

अगर आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आए हैं तो आपको केवल उतना ही मिलेगा जितना आपको मिलता है।

अगर आप अपने जीवन में कुछ अलग और ज्यादा पाना चाहते हो तब आपको अपने काम करने का ढंग भी बदलना होगा समय के साथ अपने काम और अपने आप को बदलना होगा अपने काम और अपने आप को अपडेट करें समय के अनुरूप डालें तभी आप ज्यादा और कुछ अलग कर पाओगे।

सफ़ल होने के लिए खुद को बस में रखो दूसरो को नहीं ।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो आप अपने आपको अपने मन को काबू में रखना सीखो दूसरों को नहीं क्योंकि आप खुद को तो काबू कर सकते हैं लेकिन दूसरों को नहीं क्योंकि सफलता पाने के लिए आत्म संयम होना बहुत जरूरी है और अपने मन पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है यही सफलता का सूत्र है

अज्ञानी होना शर्म की बात नहीं लेकिन सीखने की इच्छा ही ना रखना शर्म की बात है।

दोस्तों जिंदगी में सफल होने के लिए आपको सीखते रहना बहुत ही आवश्यक है अगर आप सीखना बंद करते है , तो आप ज्यादा पाना भी बंद कर देते हैं। सीखते रहना ही पाना होता है।

हाथों से कमाने वाले पेट भरते है , दिमाग से कमाने वाले तिजौरी भरते हैं।

यह बात बहुत ही खास है , बुद्धिजीवी लोग ही जीवन में कुछ बड़ा करते हैं। शरीर से मेहनत करके आप केवल अपना पेट भर सकते हैं कभी जिंदगी में अमीर नहीं बन सकते, अगर आपको अमीर बनना है तो अपने दिमाग से पैसा कमाना होगा

दिमाग से मेहनत करनी होगी हार्ड वर्क छोड़कर स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा क्योंकि एक मजदूर पूरे दिन खूब मेहनत करता है शाम तक ₹500 कमाता है लेकिन एक बिजनेसमैन अपने दिमाग का इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों रुपए 1 दिन में कमा लेता है।

जब तक शत्रु की कमजोरी का पता न चल जाए, तब तक उसे मित्रतापूर्ण शर्तों पर रखा जाना चाहिए।

सबसे बड़ा गुरु-मंत्र यही है: कभी भी अपने रहस्य किसी के साथ भी शेयर न करें। परम मित्र के साथ भी नहीं ,यह आपको नष्ट कर देगा।

गरीबी, रोग, शोक, कारावास और अन्य बुराइयाँ स्वयं के पापों के वृक्ष के ही फल हैं।

एक शक्तिशाली दिमाग को कोई नहीं हरा सकता ।

बुरे दोस्त पर भरोसा मत करो और न ही साधारण मित्र पर भी भरोसा करो, क्योंकि अगर वह तुमसे नाराज हो गया तो वह तुम्हारे सारे राज खोल देगा।

जिसके पास धन होता है उसके सब मित्र होते हैं।

दुष्ट व्यक्ति अच्छा व्यवहार करने पर भी हानि पहुँचाता है ।

बुद्धिमान व्यक्ति को एक सारस की भाँति अपनी इन्द्रियों को वश में करना चाहिए और अपने स्थान, समय और योग्यता को जानकर अपने उद्देश्य को पूरा करना चाहिए।

Motivation Quotes in Hindi

निष्कर्ष Conclusion

अगर आपको यह पोस्ट “Success & Money Motivations Quotes in Hindi.”पसंद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये और शेयर भी करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *