Uravasi Rautela Hindi Biography

Uravasi Rautela Hindi Biography उर्वशी रौतेला जीवन परिचय

उर्वशी रौतेला 2012 की मिस यूनिवर्स रह चुकी है। वह अब एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्रीं है। जो अपनी बेहद खूबसूरती और फैशन के लिए जानी जाती है ,

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

का जन्म हरिद्वार में 25 फरवरी 1994 को माता मीरा रौतेला और मनवर सिंह रौतेला के यहाँ एक हिन्दू परिवार में हुआ था
इनका होमटाउन कोटद्वार में है पढाई गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से ।

बैकग्राउंड

इनका जन्म नैनीताल उत्तराखंड में हुआ था। उर्वशी ने अपने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दि थी । उन्होंने केवल 17 साल की आयु में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहन लिया था। इनको 2011 में इनको मिस टूरिस्ज्म क़्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया। आपको बता दें ये 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल की उपाधि भी अपने नाम कर चुकी हैं।

उर्वशी रौतेला करियर Uravasi Rautela Career

अगर करियर की बात करें तो इन्होने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और रोमांटिक फिल्म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से की । इस मूवी में वह सनी देओल की वाइफ के किरदार में नजर आयीं थी।

फिर बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के एक विडियो एल्बम लवडोस में अभिनय किया । उर्वशी ने मस्ती फिल्म के सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी काम किया है,जिसमे वह एक भूतनी के किरदार में थी ।

 Uravasi Rautela Hindi Biography उर्वशी रौतेला जीवन परिचय
वास्तविक नाम  उर्वशी रौतेला
निक नेकउर्वशी
हाइट फीट इन्च- 5′ 10”
वजन/भार (लगभग)         55 कि० ग्रा०
आँखों का रंग       भूरा
बालों का रंग         काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि          25 -02-1994
आयु (2024 के अनुसार)    30 वर्ष
जन्मस्थान         कोटद्वार, उत्तराखंड, भारत
राशि चिन्ह          मीन
नागरिकताभारतीय
होम टाउन            कोटद्वार, उत्तराखंड, भारत
स्कूल/विद्यालय               डीएवी स्कूल, कोटद्वार
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय     गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता  जानकारी  नहीं
डेब्यू       बॉलीवुड फिल्म ,सिंह साहब द ग्रेट (2013
व्यवसाय              अभिनेत्री, मॉडल
नेट वर्थ15 करोड़

Uravasi Rautela Instagram Acount

इंस्टाग्राम अकॉउंट के फॉलोवर जिक्र करे तो इन्होने अभी तक करीब 1,381 पोस्ट्स किये है और
70.3M फोल्लोवेर्स प्राप्त कर लिए है ,74 लोगो को फॉलो किया हुआ है ।

इन्हे भी पढ़ें… ..उर्फी जावेद की जीवनी ।। तारा सुतारिया का जीवन परिचय ।। टेलर स्विफ्ट का जीवन परिचय ।।

Uravasi Rautela Interesting Fact उर्वशी रौतेला के बारे में रोचक तथ्य

इनकी “उर्वशी रौतेला फाउंडेशन” नामक संस्था है जो जरूरतमंद लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी जरूरतों के लिए मदद करती है।
वह “गौरक्षा अभियान” का समर्थन भी करती हैं।

एक बार सुष्मिता सेन ने इनसे कहा “तुम अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की योग्यता रखती हो ।”
ब्यूटी कांटेस्ट में एंट्री करने से पहले कई ब्रांड्स के लिए प्रोफेशनल ads किए। जैसे कि :- लक्मे कॉस्मेटिक्स, भीमा गोल्ड, ओज़ल लाइफस्टाइल, ग्रासिम, एलजी और लेवी, इत्यादि।

उर्वशी बास्केटबॉल खिलाडी भी रह चुकी हैं और उन्होंने नेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताएं भी खेली हैं।

क्या उर्वशी रौतेला धूम्रपान करती हैं ?: नहीं
क्या उर्वशी रौतेला शराब पीती हैं ?: नहीं

प्रारम्भ में उर्वशी ने इंजीनियरिंग करने की का विचार किया था और IIT परीक्षाओं के लिए आवेदन करना प्रारम्भ किया। लेकिन सौंदर्य कम्पटीशन में भाग लेने के कारण उनका फैशन उद्योग की तरफ रुझान हो गया।

उर्वशी ने मिस Diva 2015,
मिस यूनिवर्स इंडिया 2015,
मिस Tourism Queen of the International World 2011
और Miss Asian Supermodel 2011 के ख़िताब को जीता।
उन्होंने यो-यो हनी सिंह के एक लोकप्रिय गीत “लव डोज़” में अभी किया जो काफी लोकप्रिय रहा ।

 क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने जीता ताज

Uravasi Rautela FAQs

सवाल :- उर्वशी रौतेला कौन हैं ?
जवाब:- भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्रीं है।

सवाल :- उर्वशी रौतेला कितने साल की हैं ?
जवाब:- 30 साल की हैं।

सवाल :- इनके पिता का नाम क्या है ?
जवाब:- मनवर रौतेला।

सवाल:- उर्वशी रौतेला की माता का नाम ?
जवाब:- मीरा रौतेला।

सवाल:- उर्वशी रौतेला के बॉयफ्रेंड का नाम ?
जवाब :- इनके बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सवाल:- उर्वशी रौतेला का धर्म क्या है ?
जवाब :- हिन्दू।

निष्कर्ष :

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये , हम आशा करते हैं , आपको यह आर्टिकल”Uravasi Rautela Hindi Biography उर्वशी रौतेला जीवन परिचय” पसंद आया होगा

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *