business skills

Very Important Business Skills बिज़नेस करने के लिए स्किल्स

दोस्तों आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे Very Important Business Skills के बारे में जो हमें एक बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हेल्प करेंगे। अगर आप इन सब टॉपिक्स पर बारीकी से एनालाइज कर लोगे तब आप अपने बिजनेस को बहुत ही जल्दी और अच्छे से आगे ले जा सकते हो ।

Skills for business

पब्लिक स्पीकिंग Public speaking

डाटा साइंटिस्ट Data scientist

एकाउंटिंग accounting

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल Microsoft Excel

फेसबुक एडवरटाइजिंग Facebook advertisement

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

सोशल मीडिया ग्रोथ social media growth

1.public speaking

दोस्तों कोई भी बिजनेस अच्छे से चलाने के लिए हमारे अंदर पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स बहुत जरूरी है वास्तव में पब्लिक स्पीकिंग एक ऐसा स्किल है जिसे हम बहुत ही आसानी से प्रैक्टिस करके सीख सकते हैं यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो आप पब्लिक स्पीकिंग स्किल मे महारत हासिल कर ले आप जितने अच्छे पब्लिक स्पीकर बनोगे अपने बिजनेस को उतनी ही ज्यादा ग्रोथ दे पाओगे।

कुछ लोगों को पब्लिक स्पीकिंग का कॉन्फिडेंस नहीं होता है वह हमेशा लोगों के सामने बोलने में हिचकिचाते हैं या बोल ही नहीं पाते हैं अगर आपके साथ ऐसा है तो आप बिजनेस करने की सोचये ही मत या फिर पब्लिक स्पीकिंग के डर को दूर कर लीजिए चलिए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं।

Public speaking tips for business skills

पब्लिक स्पीकिंग के डर को दूर करने के लिए आपको ऐसे विषय पर बात करनी है होगी जिस विषय के बारे में आपको जानकारी ना हो इसलिए शुरुआत में अगर आप बोलने में हैबिटेट होते हैं तो घबराएं नहीं।

बोलने में जल्दी ना करें वाक्यों को धीरे धीरे बोले अगर आप किसी भी बड़े नेता को भाषण देते हुए देखोगे तो वह बोलने में बहुत जल्दी नहीं करते हैं।

फिर आप ऐसे विषय के बारे में बोले या बात करें जिस विषय के बारे में आप की पकड़ बहुत अच्छी हो और आपको बहुत अच्छी जानकारी हो आप अपने पास अवेलेबल कई शोर से अपने पसंद के विषय के बारे में पढ़ते हैं और इस फील्ड की नई एक्टिविटी की जानकारी इखट्ट करते हैं।

जिससे आप अधिक जानकारी के साथ अपने फेवरेट सब्जेक्ट पर बात कर पाओ और बोलते समय अच्छे उदाहरण भी दे सको जिस सब्जेक्ट पर बात करने पर आप सहज महसूस करते हैं उस विषय पर बोलते वक्त आप में अधिक कॉन्फिडेंस होगा और हेजीजिटेशन कम होने की संभावना भी कम होगी ।

जिस विषय पर आपको बोलना है उस विषय के कुछ ऐसे टॉपिक तैयार कर लें जो आपको सहज लगे और उन पर पहले से ही अच्छी प्रैक्टिस कर ले इससे आपके होजरी संदूर होगी और आप बिना अटके बोल सकोगे।

Data scientist डाटा साइंटिस्ट

बिजनेस में डाटा साइंटिस्ट की बहुत ही आवश्यकता होती है दरअसल डाटा साइंटिस्ट कौन होता है वह हम आपको बता देते हैं डाटा साइंटिस्ट एक प्रोफेशनल व्यक्ति है जो डाटा इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग स्टैटिसटिक्स एनालिटिक्स आदि का यूज़ करके बड़े डाटा को एनालाइज करता है डाटा को एनालाइज करके इंपॉर्टेंट डाटा को निकालता है।

दुनिया भर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के वजह से स्टूडेंट्स मैं डाटा साइंटिस्ट बनने की होड़ मची है डाटा साइंटिस्ट बन्ना छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है।

डाटा साइंस उसे कहते हैं जिसके तहत किसी भी डाटा का विश्लेषण कर उसकी इंफॉर्मेशन काल है

data scientist skills

अगर आप डाटा साइंटिस्ट  बनना चाहते हैं

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको बहुत सारे स्किल्स आने चाहिए आपके पास मुख्य रूप से आए मैथ कंप्यूटर साइंस मैनेजमेंट , सांख्यिकी मॉडलिंग। और जानकारी होनी चाहिए।

Python , Java, aur programming language की भी नॉलेज हो ।

 

accounting एकाउंटिंग for business skills

बिजनेस में अकाउंटिंग का बहुत ही अहम रोल होता है एकाउंटिंग का प्रोसेस किसी भी ऑर्गेनाइजेशन अथवा व्यवसाय में हो रहे फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के बारे में लिखित रूप में जानकारी होती है एकाउंटिंग में विज्ञान के साथ-सथ आर्ट भी है।

Accounting एकाउंटिंग एक स्पेशल प्रमुख से रिलेटेड सभी डील्स को क्रमबद्ध करता है अकाउंट किसी भी व्यक्ति या चीज से संबंधित डील्स के सारांश रिकॉर्ड को दिखाता है उदाहरण के तौर पर जब कोई एनटीटी अलग-अलग सप्लायर और उपभोक्ता के साथ डील करता है तो प्रत्येक सप्लायर और उपभोक्ता एक अलग खाता होगा।

Microsoft excel importance in business

बिजनेस में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की भूमिका।

ज्यादातर एम एस एक्सेल का उपयोग कमर्शियल रूप में किया जाता है।

इसका उपयोग माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्प्रेडशीट प्रोग्राम है ।

इसका उपयोग बड़े-बड़े हाउसों में भी खूब किया जाता है

आप इस प्रोग्राम को एक छोटे से शॉप से लेकर बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में सेल्स की रिपोर्ट डेटा विश्लेषण डाटा की चटनी ग्राफ चार्ट पावोट टेबल जैसे एडवांस काम करता है।

इसके उपयोग से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बिजनेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

 प्रोजेक्ट मैंजमेंट project management

Project management विशेष टारगेट को अचीव करने के लिए और स्पेशल टाइम पर स्पेशल सक्सेस मानदंडों को पूरा करने के लिए एक टीम के काम को स्टार्ट करने योजना बनाने और क्रियान्वित करने साथ ही नियंत्रित करने और बंद करने का अभ्यास है इसके साथ ही यह एक प्रोजेक्ट के लिए हित धारकों की आवश्यकता और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्किल्स नॉलेज इक्विपमेंट और तकनीको का अनुप्रयोग होता है यह आधुनिक औद्योगिक और वाणिज्य परियोजनाओं की पेचीदा और और अनेक एक्टिविटी की योजना और समन्वय और नियंत्रण के लिए डिवेलप हुआ है।

Facebok advertising 

आजकल फेसबुक ads बहुत ही ज्यादा चलन में है

फेसबुक एडवरटाइजिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी अलग-अलग प्रकार की ads को पोस्ट करके अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं 

बहुत ही ज्यादा लीड्स जनरेट कर सकते हैं लोगों से बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं फेसबुक पेज पर फॉलो वर या लाइक्स भी बड़वा सकते हैं अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक मंगवा सकते हैं।

फेसबुक प्लेटफार्म इसलिए भी बेहतरीन है क्योंकि इस पर हर महीने 200 करोड़ लोग यूज करते हैं यह ऑडियंस का एक बहुत ही बड़ा बेस है। 

Social media growth सोशल मीडिया ग्रोथ

पूरी दुनिया से कनेक्ट होने का सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म सोशल मीडिया ही है इससे बेहतरीन कोई दूसरा ऑप्शन है ही नहीं।

सोशल मीडिया पूरी दुनिया को आपस में कनेक्ट किए हुए हैं यह प्लेटफार्म अब मार्केटिंग का बहुत ही खास हिस्सा बन चुका है हर तरह के बिजनेस के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग होने लगा है बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा ब्रांड भी सोशल मीडिया मार्केटिंग को इस्तेमाल में लेने लगा है बिजनेस मार्केटिंग के लिए इस टाइम में सोशल मीडिया से बेहतर प्लेटफार्म कोई दूसरा नजर ही नहीं आता सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही ज्यादा बड़ी है और यहां आप अपने प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से अपने कस्टमर के बीच में पहुंचा सकते हैं।

Search engine optimization SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सुना होगा ।

यह एक ऐसी तकनीक है जिससे हम अपनी पोस्ट अथवा पेज को किसी भी सर्च इंजन पर रैंकिंग कराते हैं हम सभी जानते हैं जब बात सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की हो रही है तो गूगल पूरी दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है इसके अलावा और भी सर्च इंजन है जैसे bing, Yahoo, 

जब आप कोई बिजनेस करते हैं तब आप उसके एक वेबसाइट पर जरूर बनाते हैं अगर नहीं बनाते होंगे तब आपका बिजनेस एक्सटेंडेड में नहीं होगा आपका बिजनेस प्रोफाइल तभी अच्छा होगा जब उसकी एक वेबसाइट होगी और अपनी कंपनी के सारे फीचर्स ऑफ की वेबसाइट पर अवेलेबल होने चाहिए उसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कराना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी वेबसाइट या आपकी कंपनी आपके प्रोडक्ट के बारे में लोगों को अच्छे से पता चल सके और आपको अच्छी बिजनेस ग्रोथ मिल सके।

अभिनेता (एक्टर) कैसे बने आसानी से

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Very Important Business Skills बिज़नेस करने के लिए स्किल्स” कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं अगर आप किसी भी विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं अगर हमारी इस पोस्ट में आपको कोई मिस्टेक मिली हो उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *