what is computer

Computer kya hai?कंप्यूटर क्या है कैसे काम करता है ?

Computer kya hai:टेक्नोलॉजी के इस युग में कंप्यूटर दुनिया का सबसे बड़ा अविष्कार है , और हमे इसके बारे में कुछ भी पता न हो तो यह हमारा दुर्भाग्य होगा। अगर हम जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं,फेमस होने के साथ साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए ,और कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं। तो आज हम जानेगे विस्तार से।

1.कंप्यूटर क्या है क्या काम करता है ?

कंप्यूटर एक इलेक्‍ट्रॉनिक मशीन है , जो जानकारी संचित करने, ढूँढ़ने व व्‍यवस्थित करने, परिकलन करने व अन्‍य मशीनों पर नियंत्रण रख पाने का काम करता है ।

2.कंप्यूटर को किसने बनाया ? Who invent computer ?

वैसे तो कंप्यूटर की खोज कई लोगों और संस्थाओं द्वारा किया गया है। लेकिन इसकी शुरुआत में, लोगों जैसे Charles Babbage और Ada Lovelace ने अपनी योजनाओं और नवाचारों से कंप्यूटिंग की दुनिया को शुरू किया। इसके बाद, बहुत से Scientist , Engineer, और कंपनियां ने कंप्यूटरों के विकास में योगदान किया है।

ENIAC, पहला पूरी तरह से काम करने वाला डिजिटल कंप्यूटर, जो 1940 के दशक में invent किया गया था, उसका विकास माना जाता है। आज, Computer Science में बहुत से लोगों ने अपनी योजनाओं और नवाचारों से नए-नए Technology उत्पादों को जन्म दिया है।

4.सर्वप्रथम भारत में कंप्यूटर कहां पर स्थापित किया गया था ?

सबसे पहले भारत में कंप्यूटर, भारतीय सांख्यिकी संस्थान,(Indian Statistical Institute) कलकत्ता में स्थापित किया गया था।इसका नाम हेक्टर (Hec2) था। इसके अलावा, 1960 के दशक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुम्बई में भी कंप्यूटर विकास और अनुसंधान कार्य हुए थे।इन संस्थानों ने भारत में कंप्यूटर के विकास और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

5.कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
मुख्यरूप से कंप्यूटर चार प्रकार के होते है ।

1 माइक्रोकंप्यूटर (Microcomputers): ये हमारे दैनिक उपयोग में लाये जाने वाले कंप्यूटर होते हैं, जैसे कि Desktop Computer, Laptop, Tablets, और Smartphones,इनको खरीदना भी आसान होता है।

उपयोग : ये High Speedऔर Computer Networking के लिए अनुकूल होते हैं। इनका इस्तेमाल विभिन्न उद्योगों में किया जाता है, जैसे विज्ञान, शिक्षा, बैंकिंग,और औद्योगिक कार्यों में।

2.मिनीकंप्यूटर (Minicomputers): ये Computer multi-user प्रणाली के होते है। Mini Computer को हम मध्यम आकार के कंप्यूटर भी कह सकते हैं क्योंकि इनका जो आकार होता है वह माइक्रो कंप्यूटर और मैनफ्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है इसका मतलब है कि जो मिनीकंप्यूटर है वह Micro computer से बड़े और मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटे होते हैं.

उपयोग : मिनी कंप्यूटर का इस्तेमाल Scientist और Engineering Calculation, व्यावसायिक लेनदेन processing, फ़ाइल हैंडलिंग और डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए होता है।

3. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computers): ये बड़े Organisations और Commercial उपयोग के लिए बनाए गए होते हैं। इनका उपयोग विशाल स्तर पर Deta processing, Online tranction, डेटाबेस मैनेजमेंट, और अन्य बड़े कार्यों के लिए होता है।

उपयोग :सरकारी विभागों और संगठनों में डेटा प्रोसेसिंग, डेटा स्टोरेज, और सुरक्षा के लिए मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग होता है।

4 सुपरकंप्यूटर (Supercomputers): ये सबसे तेज़ और शक्तिशाली कंप्यूटर होते हैं। वे बड़ी और जटिल से जटिल कार्यों को करने में सक्षम होते हैं, जैसे कि मौसम का पूर्वानुमान, विज्ञान, और Rngineering field में बड़े स्तर पर डेटा प्रोसेसिंग।इत्यादि

उपयोग :सुपरकंप्यूटर से मुख्यतः निम्न कार्य करने के लिए किये जाते हैं;

जलवायु अनुसंधान (Climate Research) के लिए ,मौसम की भविष्यवाणी (Weather Forecasting) तेल और गैस की खोज (Oil and Gas Exploration) करने के लिए

आणविक मॉडलिंग (Molecular Modeling) क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) एनिमेटेड ग्राफिक्स (Animated Graphics)

परमाणु ऊर्जा अनुसंधान (Nuclear Energy Research) के लिए ,कोड ब्रेकिंग (Code-Breaking) के लिए जेनेटिक एनालिसिस (Genetic Analysis) इत्यादि के लिए

6.कंप्यूटर के जनक किसे कहते है ?

कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज को कहते है. चार्ल्स बैबेज ने सन् 1822 में कम्प्यूटर का आविष्कार किया था . चार्ल्स बैबेज ने पहली बार जिस कम्प्यूटर का आविष्कार किया था उसका नाम “डिफरेंशिअल इंजन” था।

7.दुनिया के सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किसने किया?
दुनिया के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का निर्माण सी-डैक ने किया था ।

8.दुनिया में सबसे अधिक कंप्यूटर वाला देश किसे माना जाता है?
विश्व में सबसे अधिक कंप्यूटर वाला देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को माना जाता है.

9.कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाते है?
कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाते है ।

10. कंप्यूटर का ब्रेन किसे कहते हैं?
कंप्यूटर का ब्रेन सीपीयू को कहा जाता है ।

11. CPU की फुल फॉर्म क्या होती है
Central processing unit होती है ।

12.इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या होते है ?

इनपुट डिवाइस औरआउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के हार्डवेयर उपकरण होते है ,इनपुट डिवाइस के द्वारा ही डाटा या सूचना को कंप्यूटर के अन्दर प्रविष्ट किया जाता है, जैसे माउस, कीबोर्ड।और आउटपुट डिवाइस के द्वारा ही डाटा या सूचना को कंप्यूटर के बाहर भेजा जाता है, जैसे प्रिंटर, स्पीकर इत्यादि ।

13.कंप्यूटर की फुल फॉर्म। what is full form of computer ?

Calculate

Operate

Machine

Print

Update/upgrade

Technology

Edit

Research

14.सबसे तेज कंप्यूटर किसे कहते है ? which is the fastest computer?
सुपर कंप्यूटर को सबसे तेज माना जाता है ,

15.भारत में बनाया गया सुपर कम्प्यूटर का नाम क्या है?
भारत में बनाया गया सुपर कम्प्यूटर का नाम PARAM है. इसे C-DAC द्वारा निर्मित किया गया है.

16.बिट (Bit) क्या होता है?
बिट (Bit)कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है.

17.WWW की फुल फॉर्म क्या होती है ?

18.World Wide Web hoti hai.

19 मदर बोर्ड क्या होता है ?


Motherboard ज्यादातार Electronics संयंत्रों जैसे Laptop, Computer आदि में लगा हुआ printed circuit board होता है। इसे Main board या सिस्टम बोर्ड भी कहा जाता है ।

How was the first computer ? पहला कंप्यूटर कैसा था ?

पहला कंप्यूटर एक बड़े, कमरे के आकार की मशीन थी जिसे इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर (ENIAC) कहा जाता था, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में विकसित किया गया था। इसे सेना के लिए आर्टिलरी फायरिंग टेबल की गणना में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया था।

एक कंप्यूटर को कितने लोग ऑपरेट करते थे ?

ENIAC को हजारों वैक्यूम ट्यूबों का उपयोग करके बनाया गया था, जिनका उपयोग गणना करने और डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता था। यह एक बहुत ही जटिल मशीन थी जिसे संचालित करने के लिए इंजीनियरों और तकनीशियनों की एक टीम की आवश्यकता होती थी।

ENIAC को पहली बार 1945 में प्रदर्शित किया गया था, और इसे कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में एक बड़ी सफलता माना गया था। यह पहला कंप्यूटर था जो कुछ ही सेकंड में जटिल गणना कर सकता था, और इसने बाद के दशकों में और अधिक उन्नत कंप्यूटरों के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।

एंबेडेड कंप्यूटर: embedded computers

ये छोटे कंप्यूटर होते हैं जिन्हें कार, उपकरण या चिकित्सा उपकरण जैसे अन्य उपकरणों में बनाया जाता है।

गेमिंग कंप्यूटर: gaming computer

ये शक्तिशाली ग्राफिक्स कार्ड और प्रोसेसर के साथ उच्च प्रदर्शन वाले गेमिंग के लिए डिज़ाइन किए गए कंप्यूटर हैं।

टैबलेट और स्मार्टफोन:

ये टचस्क्रीन इंटरफेस वाले पोर्टेबल कंप्यूटर हैं, जिन्हें मुख्य रूप से वेब ब्राउज़ करने, ऐप्स का उपयोग करने और मीडिया का उपभोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये आज उपलब्ध कई प्रकार के कंप्यूटरों के कुछ उदाहरण हैं।

What is RAM ?

Ram का फुल फॉर्म (Random Access Memory) रेंडम एक्सेस मेमोरी

कंप्यूटर में रैम (RAM) का क्या मतलब होता है?
उत्तर – कंप्यूटर में रैम का अर्थ रैंडम एक्सेस मेमोरी ( Random Acsess Memory ) है . यह कंप्यूटर का एक प्रकार का मेमोरी होता है जो कि randomly एक्सेस किया जाता है. इसका यह मतलब है कि यह कंप्यूटर में किए जा रहे हो काम को अस्थाई रूप से स्टोर करके रखता है।

What is computer virus ?

Computer virus एक दुर्भावनापूर्ण Software programm है जिसे डेटा को नुकसान पहुँचाने या चोरी करने के इरादे से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंप्यूटर वायरस आमतौर पर Email Attechment, सॉफ्टवेयर Download या फाइल ट्रांसफर के अन्य माध्यमों से फैलते हैं। एक बार जब कोई कंप्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो Virus उसी नेटवर्क पर या इंटरनेट पर भी अन्य Computers में फैल सकता है।

कंप्यूटर वायरस के प्रभाव

कंप्यूटर वायरस के प्रभाव छोटी-मोटी झुंझलाहट से लेकर, जैसे Pop up विज्ञापन या धीमा प्रदर्शन, अधिक गंभीर समस्याएँ जैसे डेटा हानि, सिस्टम क्रैश, और यहाँ तक कि पहचान की चोरी तक हो सकते हैं। कुछ वायरस छिपे रहने के लिए भी डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्वयं उनका पता लगाना कठिन हो जाता है।

डाटा बैकअप रखना जरूरी ?

कंप्यूटर वायरस से सुरक्षा के लिए, आपके कंप्यूटर पर Updated antivirus सॉफ़्टवेयर स्थापित होना महत्वपूर्ण है, अटैचमेंट खोलने या अज्ञात स्रोतों से लिंक क्लिक करने से बचें, और डेटा हानि से बचाने के लिए नियमित रूप से अपनी महत्वपूर्ण files का बैकअप लें।

सॉफ्टवेयर क्या है? (सॉफ्टवेयर परिभाषा)What is software ? ( software defination)

Programming दिशानिर्देशों के एक समूह की ओर संकेत करता है, जिसे कोड भी कहा जाता है, जिसका उद्देश्य पीसी या अन्य Electronic equipment को नियंत्रित करना या संचालित करना है। यह परियोजनाओं, सूचनाओं और दिशानिर्देशों का एक वर्गीकरण है जो एक पीसी या अन्य Electronic gadget को सलाह देता है कि क्या करना है। प्रोग्रामिंग को दो प्राथमिक प्रकारों में व्यवस्थित किया जा सकता है: Framework programming और Application

प्रोग्रामिंग. फ्रेमवर्क Programming pc उपकरण से निपटने और working framework, गैजेट ड्राइवर और उपयोगिताओं जैसी आवश्यक कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। दूसरी ओर, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग का उद्देश्य स्पष्ट उपक्रमों या अनुप्रयोगों को निष्पादित करना है, उदाहरण के लिए, शब्द प्रबंधन, गणना पत्रक, या दृश्य कम्प्यूटरीकरण।

हार्डवेयर क्या है? (हार्डवेयर की परिभाषा)What is harsware ? (defination of hardware)

Equipment एक पीसी या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के वास्तविक भागों की ओर संकेत करता है जिनसे संपर्क किया जा सकता है, देखा जा सकता है और नियंत्रित किया जा सकता है। इन भागों में कंप्यूटर चिप (फोकल हैंडलिंग यूनिट), Motherboard, मेमोरी, हार्ड ड्राइव, बिजली की आपूर्ति, स्क्रीन, कंसोल, माउस और अन्य सूचना/उपज गैजेट शामिल हैं।

Equipment प्रोग्रामिंग द्वारा दिए गए निर्देशों को संभालने और निष्पादित करने के लिए जवाबदेह है। उदाहरण के लिए, केंद्रीय प्रोसेसर पीसी का दिमाग है जो संख्याओं की बाजीगरी और सुसंगत कार्य करता है, जबकि Memory थोड़े समय के लिए जानकारी और दिशानिर्देशों को संग्रहीत करती है। दूसरी ओर, Hard drive जानकारी संग्रहीत करती है

Hardware classified

हर समय, किसी भी स्थिति में, जब बिजली बंद हो जाती है। उपकरणों को उनकी क्षमताओं के आधार पर विभिन्न वर्गों में बांटा जा सकता है, जैसे सूचना गैजेट (उदाहरण के लिए,

कंसोल, माउस, स्कैनर), यील्ड गैजेट्स (जैसे, स्क्रीन, प्रिंटर), क्षमता वाले गैजेट्स (जैसे, Hard drive, SSD), हैंडलिंग गैजेट्स (जैसे, कंप्यूटर प्रोसेसर, CPU), और विशेष गैजेट्स (जैसे, नेटवर्क कार्ड, Modem) .Equipment अपनी विशिष्टताओं, जैसे गति, सीमा, आकार और निष्पादन के संबंध में भी भिन्न हो सकते हैं, और विशिष्ट मुद्दों और आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए संशोधित किए जा सकते हैं।

What is internet ? इंटरनेट क्या है ?

इंटरनेट आपस में जुड़े कंप्यूटरों और सर्वरों का एक वैश्विक नेटवर्क है जो दुनिया भर में सूचना और डेटा के आदान-प्रदान के लिए मानकीकृत Communication protocol का उपयोग करता है। यह व्यक्तियों और संगठनों को Websites, ईमेल, सोशल मीडिया, Online shoping, स्ट्रीमिंग मीडिया, और बहुत से संसाधनों से जुड़ने, संचार करने, जानकारी साझा करने और एक्सेस करने की अनुमति देता है।

इंटरनेट ने संचार, शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन और राजनीति सहित आधुनिक समाज के कई पहलुओं को बदल दिया है। इसने नए अवसर और चुनौतियाँ भी पैदा की हैं, जैसे ऑनलाइन गोपनीयता और सुरक्षा चिंताएँ, Digital विभाजन और समाज पर Social media का प्रभाव।

कंप्यूटर और उसके भाग विस्तार में Computer and its parts in detail

इन्हे भी पढ़े.. इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके !

कंप्यूटर के बारे में 20 महत्वपूर्ण तथ्य (20 Important Facts about Computer in Hindi)

1.चार्ल्स बैबेज को आधुनिक Computer का जनक कहा जाता है।
2.घरेलू उपभोक्ताओें के लिये सबसे पहले IBM कम्पनी ने कम्प्यूटर बनाय।
3.अमेरिका में कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वालो की संख्या विश्व में सबसे अधिक है ।
4.कम्प्यूटर में उपयोग किये जाने वाला शब्द डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना एक व्यवस्थित डाटा है
5.कम्प्यूटर को कार्य करने के लिये दिये गये आदेशों को Command कहते हैं।
6.2 दिसम्बर को हर साल कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
7.प्रथम गणना मशीन का निर्माण 1682 में फ्रांस में हुआ था ।


8.प्राचीन समय में आंकिक गणना करने के लिये अबेकस का उपयोग किया जाता था जिसका अविष्कार प्राचीन बेबीलोन में हुआ था।
9.1890 में अमेरिकी जनगणना में पहली बार बिजली से चलने वाले यंञ का प्रयोग किया गया था, जिसका नाम सेंसस टेबुलेटर था ।
10.1970 में इंटेल कम्पनी ने पहली बार एक चिप बनाई ग जिसका नाम इंटेल-4004 था, इसी चिप से छोटे आकार के कम्प्यूटर बनाना संभव हुआ।
11.युनिवैक पहला कम्प्यूटर था जिसका प्रयोग व्यापारिक उपयोग और अन्य सामान्य कार्य हेतु किया गया था।
12.भारत में कंप्यूटर युग की शुरुआत सन 1952 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता से हुई थी।
13.भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार इस्तेमाल 16 अगस्त 1986 को बैंगलुरू के प्रधान डाकघर में किया गया था।
14.भारत का सबसे पहला पूर्ण कंप्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली मेें है ।
15.कम्प्युटर में Error को बग कहते हैं।

16.विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है
17.सबसे पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।
18कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया गया।
19पहली कंप्यूटर फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बनी जिसकी स्टोरज क्षमता केवल 75.79 KB थी।
20कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की शुरूआत भारत में भले ही देरी से हुई हाे लेकिन सुपर कंप्यूटर के क्षेञ में भारत का नाम विश्व के टॉप 10 देशों की लिस्ट में आता है पहला भारतीय सुपर कंप्यूटर परम है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *