without showing face video ideas !

Without Face Video Ideas बिना फेस वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

Without Face Video Ideas:जब भी हमारे मन में यूट्यूब पर काम करने का विचार  आता है और हम कोई वीडियो बनाने के लिए  कैमरा  सामने रखकर बोलना स्टार्ट करते हैं बोल नहीं पाते या अपना फेस कैमरे पर अच्छा नहीं लगता या बोलने में हिचकिचाहट होती है वही बिना कैमरे के हम बहुत अच्छा बोल पाते हैं ,

अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि क्या हम बिना फेस दिखाये फेस वाली वीडियो के बराबर कमाई  कर सकते हैं ,जी हां आप बिना फेस दिखाए ही फेस वाली वीडियो के बराबर रनिंग कर सकते हैं बस आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और आपकी आवाज बहुत ही क्लियर होनी चाहिए।

यूट्यूब पर हजारों चैनल ऐसे हैं जो बिना फेस दिखाएं यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं।

Book Tubing

आप कोई भी बुक के बारे में अच्छी जानकारी देकर वॉइस ओवर करके वीडियो बना सकते हैं जो भी किताब बेस्टसेलर हो लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो उस बुक को आप ऑडियो में सुना सकते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें या बुक के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं या कुछ ऐसी इंपॉर्टेंट बांट जो आपको उस में लगी हूं और लोगों को भी अच्छी लगी.

आप अपने फोन का रिकॉर्डर भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपके फोन में भी अच्छी ऑडियो रिकॉर्ड हो जाती बाद में उसको एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं वीडियो बनाने के लिए आप वीडियो एडिटर एडोब प्रीमियर प्रो फिल्मोड़ा वीडियो स्क्राइब काइन मास्टर इत्यादि तेमाल कर सकते हो।

Company growth story

आप किसी भी कंपनी की ग्रोथ की कहानी बता कर अपना यूट्यूब चैनल पर काम कर सकते हैं इसमें आपको फेस दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लाखों कंपनियां है जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है कौन सी कंपनी कैसे ग्रोथ हुई और किस कंपनी का कितना टर्नओवर है क्या क्वालिटी है क्या प्रोडक्ट बनाती हैं कहां सप्लाई है कंपनी की क्या रणनीति है । कंपनी कब स्टार्ट हुई कितना समय हो गया चलते हुए कितने लोगों को रोजगार देती हैं।

किसी भी बड़ी कंपनियां बड़े ब्रांड को लीजिए और उसकी हिस्ट्री ज्योग्राफी सब जानिए और वीडियो बनाइए।

उदाहरण के तौर पर पतंजलि कैसे बनी बहुत बड़ी कंपनी कैसे पतंजलि के प्रोडक्ट कितने प्रसिद्ध हुए।

Motivational Quotes

आप मोटिवेशनल कहावतें या मोटिवेशनल किससे कहानियां बताकर वीडियो बना सकते हैं ऐसी वीडियो बहुत ज्यादा चलती है और  उस  पर व्यू भी मिलियन में आते हैं। या किसी भी कोट्स को एक्सप्लेन करके विस्तार में वीडियो बना सकते हैं आप महान लोगों द्वारा कही हुई बातों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके।कोट्स या मोटिवेशनल स्टोरी पर वीडियो बनाकर।
लाखों लोग करोड़ों रुपए कमा रहे। हैं। बस आपको कोर्ट्स को अच्छे से एक्सप्लेन करना आना चाहिए। aur without face video banaye

Animation video voice over

अगर आपको एनीमेशन वीडियोस बनाने आते हैं तब तो बात ही अलग है एनीमेशन वीडियोस बराक वॉइस ओवर करके बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा ग्रोथ पा सकते हैं ऐसी वीडियोस इंडिया में बहुत ज्यादा देखी जाती हैं और पसंद की जाती है। या आप वीडियो एनिमेशन सीख सकते हैं जिसकी मदद से आप वीडियो भी बना सकते हैं
इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अगर इसे आप ऐसे प्रोफेशन लोगे तो आप इसमें  बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

Video for children

आप छोटे-छोटे बच्चों के लिए वीडियो बना सकते हो जैसे अल्फाबेट्स वाली वीडियो ए फॉर एप्पल बी फॉर बॉल बोलकर छोटे बच्चों को पढ़ाने की वीडियो बोलकर वीडियो बना सकते हो।

नर्सरी की क्लास वीडियोस बनाइए , ऐसी वीडियो बनाएं जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं वह आपकी वीडियोस को देख सकें आप यूट्यूब पर वीडियो फॉर चाइल्ड टाइप करोगे तो आपको सैकड़ों चैनल ऐसे मिल जाएंगे जो बच्चों के लिए स्टार्टिंग वीडियो बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं और बिना कोई फेस दिखाएं।

छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने की वीडियो आजकल बहुत ज्यादा ट्रेन में है क्योंकि कोरोना की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई पर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

बच्चों के लिए बिना फेस दिखाएं एजुकेशनल वीडियो बहुत ज्यादा चलती है। इसमें ज्यादा आपको स्टडी की भी जरूरत नहीं पड़ती है फ्री नर्सरी वाली वीडियोस भी बना सकते हैं।

General knowledge video

आप जनरल नॉलेज वीडियोस भी बना सकते हैं मल्टीपल चॉइस वीडियोस।

आप जनरल नॉलेज के कुछ क्वेश्चन के आंसर देते हुए वीडियोस भी बना सकते हैं ऐसी वीडियोस भी खूब चलती है। अपना थंब नेल अट्रैक्टिव रखें ऑनलाइन वीडियोस जनरल नॉलेज बहुत सर्च की जाती है और देखी जाती है जनरल नॉलेज के यूट्यूब चैनल अभी कम है अगर आप स्टार्ट करोगे तो आपको अच्छी ग्रोथ मिलेगी।

जनरल नॉलेज में आपको वीडियो बनाने की टेंशन भी नहीं रहती है इसमें अपडेट्स भी बहुत मिलते रहते हैं आपको रोज नए-नए क्वेश्चंस आपको मिलते रहेंगे जिन पर आप वीडियो बनाते रहना।

No Copy Right video or photo

 नो कॉपीराइट और वीडियोस नाम का अपना चैनल बनाइए अगर आपके पास कोई कैमरा है तब आप कुछ ऐसी फोटोस बहते पानी की जंगल की आसमान की लहराते खेतों की स्कूल जाते बच्चों की पशु, पक्षियों की मंदिर की मस्जिद की गुरुद्वारे की शादी विवाह फुटेज डेकोरेशन को शूट करके आप अपने चैनल पर अपलोड कीजिए ।

ड्रोन से भी आप ऐसी वीडियो या फुटेज बना सकते है ।

इन्हे भी पढ़ें……………..पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे

सोशल मीडिया से करियर कैसे बनाये ?

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल”Without Face Video Ideas बिना फेस वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए ?” पसंद आया या आपको कोई भी बेहतरीन idea लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं ,साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं आप किस आर्टिकल पर वीडियो बनाना चाहते हैं।

 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *