bachho ke confidence ko kaise badhaye

Bachho ke confidence ko kaise badhaye?बच्चों के आत्मविश्वास बढ़ाये ?

Bachho ke confidence ko kaise badhaye?:जैसे जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं , वैसे वैसे हमे उनके अंदर काम होते Self Confidence को लेकर सभी Parents को चिंता होने लगती है,सवाल यह आता है , की उनके अंदर आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाया जाये क्योंकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अच्छे Confidence का होना अतिआवश्यक है,इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे स्टेप्स जिन्हे फॉलो करके बच्चो के Confidence में वृद्धि कर सकते हैं।

अपने बच्चों के आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाये ?

confident children
 

 बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए हमे अपने बच्चो के भविष्य को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता बनी रहती है , नौकरी
और बिज़नेस को लेकर कितना ज्यादा कॉम्पिटशन बढ़ गया है, ऐसे में पेरेंट्स का अपने बच्चो के प्रति दायित्व बनता है की
उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाये , तो  आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिनसे आप अपने बच्चो के कॉन्फिडेंस को बढ़ा
सकते है आप हमारे इस  आर्टिकल  को पूरा और ध्यान से पढ़े।

बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं !Spend more time with your children

 
Bachho ke confidence ko kaise badhaye
Bachho ke confidence ko kaise badhaye
 
 
 

Bachho ke confidence ko kaise badhaye:आपको अपने बच्चो के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए जब आप बच्चो के साथ समय बिताएंगे तो आप देखसकेंगे  की वो कुछ ऐसा तो नहीं कर रहे जो उनको नहीं करना चाहिए या जिसके करने से उन्हें शारीरिक , मानसिक याआर्थिक नुकसान उठाना पड़े , जब नुकसान होता है वो चाहे किसी भी प्रकार का हो वो बच्चो में आत्मविश्वस हो कम करेगा।

बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने से ही आपको पा लग पायेगा की बच्चे किसी बुरी आदत का शिकार तो नहीं हो रहे है। या वो बुरे  दोस्तों के साथ तो नहीं रह रहे है  , जिनके साथ उनको नहीं रहना चाहिए ,उनके  अच्छे और बुरे सही दोस्तों की जानकारीआपको होनी चाहिए। अगर आप  अपने बच्चों को अच्छी सलाह या सुझाव दे सकते  हैं तो उन्हें बाहर से गैर जरूरी जानकारियां नहीं लेनी पड़ेंगी।

 अपने बच्चो के द्वारा किये गए अच्छे काम की हमेशा तारीफ करें !

Bachho ke confidence ko kaise badhaye
Bachho ke confidence ko kaise badhaye
 

Appreciate your children always Bachho ke confidence ko kaise badhaye

अगर आप अपने बच्चो को की तारीफ करते है तो उनके कॉन्फिडेंस में जरूर बढ़ोतरी होगी और वो खुश होंगेलेकिन एक सबसे जरूरी बात वो ये है आपको भी बच्चो के लिए कुछ ऐसा जरूर करना होगा जिससे बच्चो को आपके ऊपरगर्व हो आपको भी अपने आप को अच्छे इंसान के रूप में विकसित करना होगा।

 

Treat your kids well. अपने बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें !

अपने अच्छे व्यवहार से ही आप अपने बच्चो के साथ अच्छी बॉन्डिंग रख पाएंगे, बच्चो को अपनी प्रॉपर्टी न समझे हर वक्तउनपर अपनी धौंस ना चलाएं , उनके साथ आपकी  अच्छी Bonding होनी चाहिए , आपको उनको दोस्त की तरह ही हैंडल करनाचहिये , कभी भी किसी भी बच्चे को ऐसा महसूस न होने दे आप अपने ही बच्चों में भेदभाव करते हैं , लड़का हो यालड़की सभी को बराबर प्यार करें , अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप ना ही अच्छे माता पिता है, और न ही अच्छे इंसान।

Trust your children’s Ability अपने बच्चो की क्षमताओं पर भरोसा करें !

जो अच्छी आदतें आप अपने बच्चो में चाहते हैं  , पहले आप वो आदतें अपने अंदर विकसित करें क्योंकि बच्चे ज्यादतर चीजे


आपके माध्यम से ही सीखते है , जब  आप कोई ज्ञान वर्धक पुष्तक अपने बच्चो के सामने पढ़ेंगे तो बच्चो में भी पढ़ने की इच्छा


होने लगेगी आपको उनको बोलना नहीं पड़ेगा इस प्रयोग को आप करके देखिये ये 100 प्रतिशत काम करेगा , आपकी सारी


अच्छी आदतें आपके बच्चो में  आ जाएँगी।अधिकतम बच्चे अपने माता पिता के व्यवसाय को आसानी से कर लेते है उन्हें कोई


दिक्कत नहीं होती क्योंकी वो आपको


Bachho ke confidence ko kaise badhaye
 
अपने बच्चो को कम न समझे सभी बच्चे अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार  काम करते है। बच्चो को वो करने दे जो वो करना
 
चाहता है, जिसमे उसकी रुचि हो ये कभी ना कहे तुमसे न हो पायेगा। अगर आप जाने अनजाने ऐसा  करते हैं तो आप अपने
 
बच्चो के आत्मविश्वास को कम कर रहे है।

 किसी से तुलना करना बंद करे ?Don’t compare your children to other

अपने बच्चो की किसी  से भी तुलना न करें शर्मा जी के बेटे को देखो ,गुप्तजी के बेटे को देखो ,उसकी बेटी को देखो उसके बेटे
 
को देखो फर्स्ट आया है, इतने मार्क्स लाया है ऐसे करता है वैसे करता है कितना काम करता है से सब बातें बच्चो से ना कहें बस
 
अच्छा करने के लिए कहें तुलनात्मक तरीका न अपनाएं।
 

खुद बने उनके रोल मॉडल ! (Bachho ke confidence ko kaise badhaye)

जो अच्छी आदतें आप अपने बच्चो में चाहते हैं  , पहले आप वो आदतें अपने अंदर विकसित करें क्योंकि बच्चे ज्यादतर चीजेआपके माध्यम से ही सीखते है , जब  आप कोई ज्ञान वर्धक पुष्तक अपने बच्चो के सामने पढ़ेंगे तो बच्चो में भी पढ़ने की इच्छा होने लगेगी आपको उनको बोलना नहीं पड़ेगा इस प्रयोग को आप करके देखिये ये 100 प्रतिशत काम करेगा ,

आपकी सारीअच्छी आदतें आपके बच्चो में आ जाएँगी।अधिकतम बच्चे अपने माता पिता के व्यवसाय को आसानी से कर लेते है उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकी वो आपको Observe करते रहते है।( Bachho ke confidence ko kaise badhaye)

 

बच्चो को झूटी उम्मीदें न दें !

आप जितना कर सकते है उतना ही बच्चो को वादा करें झूठे वादे  बच्चो को न करें झूठे वादे बच्चो में हीन भावना भर देते है ,जिससे बच्चो का फोंफिडेन्स गिरने लगता है।  बच्चो को लगेगा आप झूट बोलते है, झूट बोलना बच्चो के कॉन्फिडेंस को गिराताहै हमेशा झूठा वादा करने से बचे भूलकर भी झूठा वादा ना करें।

अपने बच्चों को असफलता का सामना करना सिखाएं !

बच्चो को बताये असफल होने पर ,जब हम जीतते है तो विजेता बनते हैं जब हम हारते हैं  तो लीडर बनते है हम दोनों अवस्थाओं में कुछ पाते ही है बस हम हार को जल्दी से स्वीकार नहीं करते। आप बच्चो को ऐसे महान लोगो के बारेंमें बता सकते है , जिन्होंने अपनी लाइफ में बहुत ही ज्यादा हार का सामना किया हो और वो महान बने होउदाहरण के तौर पर अब्राहम लिंकन का नाम भी ले सकते है। जिन्होंने अपनी हार को जीत में बदला ।

Conclusion निष्कर्ष

आपको हमारा आर्टिकल Bachho ke confidence ko kaise badhaye? कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करेंकही न कही अपने बच्चे के अच्छे और बुरे सफलता और असफलता के लिए हम ही जिम्मेदार होते है , इसलिए अपनी

 
जिम्मेदारी बच्चो के प्रति अच्छे से निभाएं।  और उनको अच्छा वातावरण देने की कोशिश करे ताकि वो अच्छा कर पाए।
आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करें साथ ही जो गलतिया या कमी
लगी हो उसको भी कमेंट करके जरूर बताएं।
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *