social media

Youtube Blog Facebok Instagram earning.

 यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग से एक साथ पैसे कैसे कमायें ?

दोस्तों आज हम आपको Youtube Blog Facebok Instagram से आमदनी कैसे कर सकते हैं वो भी एक साथ बिलकुल ही डिटेल में बताएँगे ,यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग से एक साथ पैसे कैसे कमायें ?

Creat your own content or post अपना खुद का कंटेंट या पोस्ट बनाओ।

जो समय हम दूसरो की वीडियो को दखने में खर्च करते है या पोस्ट पढ़ने में लगाते है उस टाइम को अपने लिए इस्तेमाल करिये , अपना कंटेंट बनाइए , प्रोडूसर बनिए कंस्यूमर नहीं अपना खुद का वीडियो, रील्स, पोस्ट आर्टिकल बनाइये। हो सकता है

शुरुआत में वीडियो क़्वालिटी अच्छी न हो या पोस्ट या आर्टिकल अच्छा ना हो , कोई बात नहीं आप पहले दिन से ही बेस्ट नहीं कर सकते ये स्वाभाविक है, आप अपना आत्मविश्वास कम न करें कोई भी पहले दिन से ही अच्छा करने नहीं लग जाता है आप सोशल मीडिया से आपसे कमा रहे किसी भी सफल इन्फ्लुएंसर को स्टार्टिंग से देखंगे तो सबका काम धीरे धीरे ही सुधरा है । Youtube Blog Facebok Instagram से आमदनी  कर सकते हैं

learn only skills . photo aur video editing

जैसे की आप सभी जानते है की सोशल मीडिया कमाई का बहुत ही आसान और  अच्छा जरिया बनता जा रहा है , जहां पर आपसे कोई आपकी डिग्री या पढाई का या किसी काम का कोई सर्टिफिकेट नहीं मांगता है , बस आपके अंदर प्रतिभा और लगन  होनी चाहिए ,

बस उसको रिकॉर्ड करके या लिखकर इंटरनेट पर अपलोड करके आसानी से खूब सारे पैसे कमा सकते है। एक ही वीडियो को हम Youtube Blog Facebok Instagram प्लेटफार्म पर उपलोड कर सकते है , और ब्लॉग लिखकर पोस्ट कर सकते है , अधिकतर लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करते है , लेकिन जो स्मार्ट लोग होते है , वो एक ही वीडियो को सभी प्लेटफार्म पर अपलोड करके पैसे कमाते है।

social media need consistency

सोशल मीडिया से पैसे कमाना हमारे लिए गाडी सीखने जैसा ही है , कहने का मतलब ये काम हमे जब तक ही मुश्किल लगता है जब तक हम सीख नहीं जाते , फिर सब आसान होने लग जाता है , और इसे हम जॉब , बिज़नेस या पार्ट टाइम की तरह यूज़ कर सकते है ,

सबसे बड़ी और अच्छी बात ये है इसमें आपको दिन भर काम नहीं करना पड़ता , बस अपने खली समय को Youtube Blog Facebok Instagram में लगा दीजिये ,  ये काम आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी से भी कर सकते है बस एक जो सबसे महत्वपूर्ण बात आपको लगातार काम करना होगा ,

जैसे आप एक महीने लगतार ड्यूटी जाते है तब ही आपको सैलरी मिलती है अगर आप सोचने लग जाओ की दिन या दो दिन ड्यूटी जाये और बिना काम किये पैसे मिल जाये क्या ये संभव है नहीं ,न वैसे ही कुछ दिन काम करके आपको ही आपको पैसे नहीं मिलेंगे सोशल मीडिया  के हर प्लॅटफॉर्म की अपनी नियम और शर्ते (terms & condition ) होती है , उनको पूरा करना होता है ,

यूट्यूब (you tube )

यूट्यूब से monitization  के द्वारा पैसे मिलते है एडसेंस अकाउंट क्रीट करके

अगर हम यूट्यूब की बात करे तो यूट्यूब पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और चार हज़ार घंटे का वॉच टाइम , मतलब आपकी वीडियो को कम से कम चार हज़ार घंटे देखी जा चुकी हो ,एक हज़ार सब्सक्राइब पूरे कर चुके होंया शार्ट वीडियो पर 10 मिलियन व्यू कम्पलीट हो जाये तब भी आपका चैनल monitize हो जायेगा

उसके बाद ही आप अपना अकाउंट लिंक कर सकते है , अगर आपको Youtube Blog Facebok Instagram पर काम करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं किसी भी प्लेटफार्म के बारे में

फेसबुक (Facebook )

फेसबुक से आजकल लोग बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हैं जैसे यूट्यूब से लोग अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके लाखों रुपया कमा रहे हैं उस तरह से ही फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके आप लाखों रुपया कमा सकते हैं बस आपको फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होगा और आपको अच्छी खांसी Income होगी फेसबुक पेज का अपना एक क्राइटेरिया है
जो आपको पूरा करना होगा उसके बाद ही आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर पाएंगे। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ग्रो करने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है किसी को 1 साल लग जाता है किसी को 2 साल लग जाते हैं किसी को 3 साल लग जाते हैं आपको धैर्य बनाए रखना है काम करते रहना है हार नहीं मानी अपना धैर्य बिल्कुल ना खाएं अगर आप रेगुलर काम करते हैं तब आप Youtube Blog Facebok Instagram से अच्छी अर्निंग कर पाएंगे।

Video time limit atleast

फेसबुक पर वीडियो कम से कम  तीन से चार मिनट की वीडियो होनी चाहिए  एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए और व्यूज  तीस हज़ार होने चाहिए दो महीने में व्यूज पूरे होने चाहिये , एक दो वीडियो अच्छी वायरल हो जाती है तो आसानी से पूरे हो जाते है।

 इंस्टाग्राम (Instagram )

इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है   स्पॉन्सरशिप से आपको पैसे मिलते है इसपर आपका फैन बेस अच्छा होना चाहिए

रील्स, स्टोरी, फीडपोस्ट। उपलोड करने से मैक्सिमम 6 महीने में लाखो फॉलोवर गेन कर सकते है। बहुत सारे  स्पांसर आएंगे जो आपको कहेंगे हमारा ऐड करदो , स्टोरी लगा दो ,पोस्ट करदो उसके बदले हम आपको पैसे देंगे , आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है ,  हम आपको डिटेल में बताएँगे , कैसे आप बहुत जल्दी अच्छे फॉलोवर गेन कर सकते है , किसी भी प्लेटफार्म पर कमेंट करके बताये किस प्लेटफॉर्म पर आपको अपने फोल्लोवेर बढ़ाने है। 

Turn your Youtube Blog Facebok Instagram,personal account into professional account

अगर इंस्टाग्राम पर आप जल्दी ग्रो करना चाहते हो अपने फोन और बढ़ाना चाहते हो तब आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल करना होगा और एक विशेष कैटेगरी जिसमें आपकी रुचि हो जिस टॉपिक पर आप ज्यादा से ज्यादा रील्स बनासा हो या कंटेंट मना सको तब ही आपको अच्छी रीच मिलेगी इंस्टाग्राम पर क्वालिटी का ध्यान रखें अच्छी क्वालिटी का कंटेंट आपके
इंस्टाग्राम को ग्रो करने में ज्यादा मदद करेगा दोस्तों जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट टाइम टू टाइम अपडेट करते रहेंगे उसमें पोस्ट डालते रहेंगे, आपको कभी भी पोस्ट डालना है बंद नहीं करना है नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर आपको काम करना होगा,

Youtube Blog Facebok Instagram

सोशल मीडिया के किसी भी पेट फॉर्म पर ग्रो करने के लिए आपको नियमित रूप से पोस्ट करनी होंगी तब ही आप ग्रो कर पाएंगे सोशल मीडिया का एल्गोरिदम इसी बात पर काम करता है कि आप कितनी वीडियोस कितने पोस्ट कितने समय पर अपडेट करते रहते हैं अगर आप एक पोस्ट करने के बाद अगली पोस्ट करने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगाते हैं तब आपका अकाउंट ज्यादा ग्रो नहीं करेगा।

ब्लॉग (blog )

अगर आपको लिखना आता है तब आप आर्टिकल लिखकर ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है । ब्लॉगिंग करके लोग लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं बशर्ते आपको ब्लॉगिंग करने अच्छे से आनी चाहिए आपको आर्टिकल लिखना प्रॉपर तरीके से आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वर्ड का आर्टिकल लिखें तब ही आप ब्लॉगिंग का लाभ ले पाएंगे विरोधी ने एक ऐसा काम है जिसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप एक जगह बैठे बैठे हैं पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास इंटरनेट और एक कंप्यूटर होना चाहिए।

Buy a domain and hosting

आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए domain aur hosting लेना होगा , वैसे तो बिना डोमेन लिए भी आप काम कर सकते है , मगर डोमेन लिए आप अपना आर्टिकल जल्दी रैंक नहीं करा सकते है, और अपनी पसंद का नाम भी नहीं रख सकते है ,जितना जयदा ट्राफ्फिक आएगा मतलब जितने ज्यादा लोग आपके आर्टिकल के पढ़ेंगे  अपने  आर्टिकल से  उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे , सोशल मीडिया पर जब भी कोई आमदनी होती है वो डॉलर में ही आती है ,
अपने ब्लॉग को हमेशा कम से कम 1000 वर्ड में तो लिखे हैं ज्यादा से ज्यादा 2000 वर्ड में भी लिख सकते हैं हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आपका आर्टिकल ट्रेंडिंग तो पिक पर होना चाहिए अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं तब आपका ब्लॉग सर्च में आने का  संभावनाएं बढ़ जाती है।
ब्लॉगर पर पोस्टर बनाते समय उसके साइज का ध्यान जरूर रखें अगर आप एक निर्धारित आकार में पोस्टर बनाते हैं तब आपका ब्लॉग की जल्दी रैंक करने की संभावना बनी रहती है

 conclusion निष्कर्ष

Blog, Instagram,Youtube Facebok से कमाई करने के तरीके पसंद आये हो तो कमेंट करके जरूर बताये ,और शेयर भी करें आपका एक एक कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है , धन्यवाद दोस्तों

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *