bedroom mistakes

Bedroom me ye galti na karen बैडरूम में ये गलती न करें

Bedroom me ye galti na karen: यहाँ हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहें है , जो जाने अनजाने आप कर रहे हैं , और उससे आपके जीवन में बहुत सी समस्याएं उत्पन हो रही हैं जानकार उड़ जायेंगे आपके होश , इसलिए ध्यनपूर्वक पढ़े इस आर्टिकल को और और अपनी लाइफ में होने वाली समस्याओ से छुटकारा पा लो

इस आर्टिकल में आज हम बताएँगे बैडरूम में सोने की सही दिशा क्या है और अन्य दूसरी चीजों को रखने के बारे में। तो, सबसे पहले चर्चा बैडरूम में बेड या पलंग रखने की सही दिशा ।

बैडरूम कैसा होना चाहिए ?

बैडरूम सुखद और अनुकूल होना चाहिए उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें होनी आवश्यक हैंसाफ और सुरक्षित : बैडरूम सुरक्षित और साफ़ सुथरा होना चाहिए। बैडरूम में रोज सा सफाई का होना बेहद जरूरी हो , ताकि गन्दगी न हो गन्दगी से कमरे में गुर्गंध वाला माहौल हो सकता है , जिससे आपकी नींद ख़राब हो सकती है , साथ ही कीट पतंगों और कॉकरोच मच्छर आदि से सुरक्षित होना चाहिए .

गोपनीयता का ध्यान : सपने बैडरूम की निजता ( प्राइवेसी ) को ध्यान में रखते हुए दरवाजे और खिड़कियों को अच्छे से जांच कर लें कही भी बहार से अंदर की ओर देखना संभव न हो

बैडरूम का वातावरण

बैडरूम का वातावरण कैसा हमेशा शांतिपूर्ण सुगन्धित होना चाहिए। बैडरूम में रंगो का बहुत महत्त्व होता है इसका हमारे मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए आकर्षक और हल्के रंगों का चुनाव बेहद जरूरी हो . अधिक प्रकश होना चाहिए .बैडरूम का वातावरण: बैडरूम का वातावरण कैसा हमेशा शांतिपूर्ण सुगन्धित होना चाहिए।

बैडरूम में रंगो का बड़ा बहुत महत्त्व होता है इसका हमारे मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए आकर्षक और हल्के रंगों का चुनाव बेहद जरूरी हो अधिक प्रकाश होना चाहिए .कमरे में सुबह के समय धुप की किरणे जरूर पड़नी चाहिए ये नकरात्मक ऊर्जा को समाप्त करती हैं,

बैडरूम में मृत व्यक्ति की तस्वीर क्यों नहीं लगानी चाहिए ?

मृत व्यक्ति की फोटो बैडरूम में इसलिए नहीं लगानी चाहिए क्योंकि यह एक सांस्कृतिक और सामाजिक उपचार में मान्यता पाने वाली कुछ तरह की अशुभ और अवमानजनक स्थितियों का प्रतीक हो सकता है। यह एक व्यक्ति के आदर्श में भी असुविधा उत्पन्न कर सकता है और उनके परिवार और दोस्तों के लिए आपत्तिजनक की दृष्टि से जाना जा सकता है ।

सामाजिक और सांस्कृतिक मानदंडों के कारण

सामाजिक और सांस्कृतिक मानदंडों को ध्यान में करते हुए और निजी अवस्थाओं का समर्थन करते हुए, बैडरूम में मृत व्यक्ति की फोटो कभी को नहीं लगाना चाहिए।कोई भी सामाजिक व्यक्ति अगर इसको देखता है , तो वह इसको भद्दा ही समझेगा

बेडरूम में जूते चप्पल नहीं रखनी चाहिए।

बेडरूम में जूते या चप्पल इसलिए नहीं रखनी चाहिएक्योंकि यह एक साफ सफाई और हाइजीन की बात है, जिससे बेडरूम को साफ स्वच्छ और आरामदायक बनाने में मददगार साबित होता है। बाहर से जूते और चप्पलों पर धूल मिटटी ,गन्दगी और कीटाणु लग सकते हैं, जिन्हें बेडरूम के अंदर लाने से रोका जाना अति आवश्यक है

इसके अतिरिक्त , यदि आप बेडरूम को एक स्वास्थ्य और आत्मिक शांति के स्थान के रूप में देखते हैं, तो इसे एक विशेष जगह बनाने के लिए अच्छा रहेगा जिसमें केवल आरामदायक चीजें होती हैं और आपकी मन की शांति को बनाये रखता है .

बेडरूम में कोई भी तेज धार वाली वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए ?

बेडरूम में तेज धार वाली वस्तुएं इसलिए नहीं रखने चाहिए क्योंकि बेडरूम एक सुखमय और आरामदायक जगह होती है और इसका माहौल ऐसा होना चाहिए जो आपको शांति और सुख का अहसास कराये है। तेज धार वाली वस्तुएं जैसे कि ब्लेड या चाकू , तलवार बन्दूक या पिस्तौल सुरक्षा के लिए इसकी आवश्यकता हो सकती हैं, लेकिन अकेले बेडरूम में उन्हें कभी नहीं रखना चाहिए।

बच्चो को दूर रखें ऐसी चीजों से

यदि आपके घर में बच्चे हैं, तो ऐसे वस्तुओं को बच्चों के पहुँच से दूर रखना जरूरी हो सकता है। खासकर जब बच्चे छोटे होते हैं, तो सुरक्षा को प्राथमिकता देना बहुत महत्वपूर्ण होता है।इसके अतिरिक्त , आपके बेडरूम के आस-पास के माहौल को शांतिपूर्ण, स्वास्थ्यपूर्ण, और आरामदायक बनाने के लिए सामंजस्यपूर्ण रूप से सजाने का कोशिश करें। यह आपकी नींद की गुणवत्ता को काफी हद तक बढ़ा सकता है। bedroom me ye galti na karen

बेडरूम में कभी भी बंद पड़ी दीवार घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं रखना चाहिए।

शांति का माहौल: बेडरूम में आमतौर पर एक सुख-शांति का क्षेत्र होता है, और इसका मुख्य उद्देश्य आराम और विश्राम करना होता है।बन्द पड़े इलेक्ट्रॉनिकआइटम जैसे कि स्मार्ट टीवी घड़ियाँ, और स्मार्ट स्पीकर्स आपके मन की सुख-शांति को प्रभावित करते हैं और नींद में बाधा डाल सकते हैं। क्योनी ये सब हमारे जीवन पर नकारत्मक प्रभाव छोड़ते हैं .

अपने बेडरूम में किसी भी देवी देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं और आस्थाओं में अलग अलग प्रकार की प्रतिष्ठा और नियम होते हैं। बेडरूम में देवी-देवता की तस्वीरें लगाने के बारे में आपके परिवार और आपके आध्यात्मिक या धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गलत हो सकता है , और आप अपने मन ही मन आत्मग्लानि को महसूस कर सकते हो .

कुछ लोग अपने बेडरूम में देवी-देवता की तस्वीरें लगाते हैं ताकि वे अपने आध्यात्मिक साधना को और भी सहज बना सकें और सुख-शांति प्राप्त कर सकें। कुछ लोग इसको अपने आध्यात्मिक साधना का हिस्सा मानते हैं। जबकि यह जीवन या आध्यात्मिक जीवन के बारे में सही दृष्टिकोण नहीं हो सकता .है बुद्धिजीवी लोग इसके खिलाफ होते हैं और वे बेडरूम को सिर्फ व्यक्तिगत और निजी को ही मान्यता देते हैं

अपने बेडरूम में कोई भी धर्म ग्रंथ या कोई भी पवित्र पुस्तक क्यों नहीं रखने चाहिए।

वैसे तो अपने बेडरूम में कोई भी धार्मिक या पवित्र पुस्तक रखने या न रखने का निर्णय व्यक्तिगत होता है और यह निजी पसंद भी है की कोई धार्मिक पुस्तक बैडरूम में रखें या ना रखें धर्म और समाज की मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित भी माना जाता है। इसके कुछ कारण ये भी हो सकते हैं

जैसे :-अपनी धार्मिक पुष्तकों को सच्चाई और पवित्रता के प्रतीक के रूप में भी माना जाता है, और इन्हें साफ और पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए
बेडरूम में सोने के लिए जाते हैं न की पढ़ने के लिए , जब पढ़ना ही नहीं है तो धार्मिक क्या कोई भी पुस्तक बैडरूम में रखने का कोई लाभ नहीं .

अपने बेडरूम के सिरहाने कभी भी पानी की बोतल या तेल क्यों नहीं रखना चाहिए।

बदबू: तेल की अलग प्रकार की गंध किसी को भी असहज महसूस करा सकती है, और यह बेडरूम का वातावरण बदल सकती है , जिसकी वजह से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है .

साफ सफाई के कारण : बेडरूम में पानी की बोतल या तेल की बोतल रखने से उनके गिरकर टूटने का खतरा हो सकता है , और तेल जल्दी से साफ़ भी नहीं हो पता है इसलिए सफाई करने में समस्या हो सकती है।

ज़रूरत का अभिप्राय: बेडरूम में अक्सर तेल की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इन्हें रसोई जैसे जगह पर रखना ठीक हो सकता है जहाँ यह सुरक्षित और साफ सफाई से रखा जा सके , खास जरूरते की चीजे ही बैडरूम में होने चाहिए .

उत्तर दिशा में सर रखकर नहीं सोना चाहिए

उत्तर दिशा में सर रखकर क्यों नहीं सोना चाहिए ?
वैसे तो उत्तर दिशा में सर रखकर सोने के बहुत से नुकसान मने गए लेकिन सबसे अधिक और मुख्या कारण दक्षिण दिशा से उत्तर ध्रुव की तरफ आने वाली चुंबकिये तरंगे जो मस्तिष्क पर दबाव पैदा कर सकती हैं, यदि रक्त वाहिकाएं कमजोर हैं, तो व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज हो सकता है और लकवाग्रस्त स्ट्रोक भी आ सकता है. इस लिए व्यक्ति को उत्तर की दिशा में सिर करके सोने से मना किया जाता है।

पत्नी को दाएं तरफ कभी नहीं सोना चाहिए

पत्नी को दाएं तरफ क्यों नहीं सोना चाहिए ?
पुराणों की कथा के अनुसार, भगवान भोलेनाथ ने जब अर्धनारीश्वर का रूप धारण किया था तब उनके बाएं अंग से ही स्त्री तत्व यानी कि माता पार्वती और माता पार्वती के मंत्र की उत्पत्ति हुई थीं। इसलिए पत्नी को बाएं अंग ही सोना चाहिएऔर हिन्दू धर्म के अनुसार पत्नी को वामांगी भी कहा गया है। वामांगी का अर्थ है बाएं अंग की अधिकारी। पुरुष के बाएं अंग को स्त्री का अंग भी माना गया है।

शुभ कार्यो के लिए मान्यता

इसी वजह से किसी भी शुभ कार्य में पत्नी को पति के बाईं तरफ बैठने के लिए कहा जाता है।एक यह भी मान्यता है कि पत्नी का पति की बाईं तरफ सोना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इससे वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है
पत्नी का अपने पति के बाईं तरफ सोना वैवाहिक जीवन के लिए शुभ और पति के लिए सौभाग्यशाली माना गया है। इससे पति की रक्षा भी होती है।

पति को किस तरफ सोना चाहिए

ऐसी मान्यता है कि एक पत्नी का पति की बाईं तरफ लेटना बहुत शुभ माना जाता है। इससे वैवाहिक जीवन में सुख संपन्नता और समृद्धि और से परिपूर्ण रहता है।पत्नी का पति के बाईं तरफ सोना वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही उत्तम और पति के लिए सौभग्यमय माना जाता है। इससे पति की रक्षा भी होती है।

ऐसा भी माना जाता है कि जब यमराज सत्यवान के प्राण लेने आए थे तब वह बाईं ओर से ही आए थे और सावित्री ने अपने पति की रक्षा करके उनके प्राणो की रक्षा की थीइसलिए पत्नी के पति के बाईं ओर सोने से भी पति की यमराज से सुरक्षा होती है और किसी भी आपदा से पत्नी अपने पति की प्राणो की रक्षा कर सकती है

Bedroom vastu tips hindi me

उत्तर दिशा में सिरहाना नहीं रखना चाहिए दक्षिण से उत्तर दिशा की और जाने वाली चुंबकिये तरंगे शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है ,किसी भी अपने स्वर्गवासी माता पिता या दादा दादी की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए इससे पितृ दोष लगता है ,
बंद पड़ी घडी या कोई खरब उपकरण नहीं रखना चाहिए , समय कभी बंद नहीं होना चाहिए चलता रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें घर में पैसे कैसे आएं

झाड़ू को कभी भी बैडरूम में नहीं रखना चाहिए ,

झाड़ू को बैडरूम में न रखने के कई कारण है:

स्वास्थ्य रहने के कारण :- क्योंकि झाड़ू बाहर की गंदगी और कचरे को साफ करने के काम आता है, सफाई करने के बाद इसमें गन्दगी लगी हो सकती है बैडरूम में रखे होने से उसमें बैक्टीरिया और वायरस जमा हो सकते हैं, जो आपके स्वास्थ्य को हानि पंहुचा सकते हैं .

कम जगह होने के कारण

बैडरूम में झाड़ू रखने से स्पेस की दिक्कत हो सकती है, क्योंकि बैडरूम सामन्य तौर पर छोटा होता है और वहाँ झाड़ू जैसी और दुसरे उपकरणों के लिए सीमित स्थान होने की वजह से झाड़ू को बैडरूम में नहीं रखते है।

बहार छिपाकर रखना चाहिए ,कोई भी कांटेदार इंडोर प्लांट रखने से आपस में मनमुटाव की श्थिति हो सकती है , कोई भी नुकीली धारदार वास्तु नहीं रखनी चाहिए

बैडरूम में खाना नहीं खाना चाहिए ! कोई भी पानी की बोलत या तेल नहीं रखना चाहिए।


किसी भी भगवान की तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए , क्योंकि इनका पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए
किसी भी धार्मिक पुस्तक को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

बेडरूम में सोफा और अलमारी कहां होना चाहिए ?

बहुत से लोग बैडरूम में सोफा या कुर्सी भी रखते हैं। इसके लिये आप कमरे की पश्चिम की तरफ की दीवार से सटाकर सोफा या कुर्सी रख सकते हैं। अगर पश्चिमी दिशा में रखना मुश्किल है तो पूर्व दिशा की दीवार से 4 -6 इंच की दूरी पर रखना चाहिए।

right position of bedroom

अलमारी के लिये कमरे में दक्षिण दिशा का चुनाव करना चाहिए और उसकी पॉजिशन इस तरह रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा की तरफ हो । तो, वास्तु शास्त्र के अनुसार हमने बताया शयनकक्ष में बेड या पलंग रखने की सही दिशा के बारे में। हम आशा करते है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठाएंगे।

इसे भी पढ़ें फेसबुक से पैसे कमाओ वो भी घर बैठे

conclusion निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट Bedroom me ye galti na karen पसंद आयी होगी जो लोग वास्तु दोष में विश्वास रखते है , उनके लिए यह आर्टिकल कारगर है , वो लोग इन सब बातो को अपनाकर अपना जीवन से वास्तु दोष हटा सकते है , आप इस पोस्ट को दुसरे लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *