Blogger kaise bane

Blogger kaise bane ब्लॉगर कैसे बने

Blogger kaise bane ब्लॉगर कैसे बने:इन्टरनेट  के जमाने में ब्लॉगिंग करना बहुत ही जरूरी है अगर आप आज काम स्टार्ट नहीं करते हो, केवल आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल बाकी लोगों की तरह वीडियो देखने ,और जोक पढ़ने गाने देखने मूवी देखने में इस्तेमाल करते हैं ।

तो आप कभी ब्लॉगर नहीं बनोगे, बहुत ही पछताने वाले हो ।अगर आप लिखना जानते हैं तब आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

अभी भी समय है आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दें। सीख लें

अगर आप ब्लॉगिंग उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तब हम आपकी मदद करेंगे blogging start kaise Karen। सबसे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग होता क्या है, ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें

ब्लॉगिंग क्या होता है What is Blogging?

इंटरनेट पर लिखना ब्लॉगिंग कहलाता है चाहे तो आप किसी भी वस्तु के बारे में जानकारी देते हैं या आप कोई कहानी लिखते हैं वह सब ब्लॉगिंग कहलाता है। तो चलिए हम आपको विस्तार पूर्वक बता देते हैं कि आप कैसे लॉगिन स्टार्ट कर सकते हो।

1. डोमेन और होस्टिंग खरीदें। Buy a Domain and Hosting and learn Blogger kaise bane

दोस्तों सबसे पहले आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीद लें।अब हमें यह समझना होगा कि डोमिन क्या होता है और होस्टिंग क्या होती है।जब आप कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सोचते हैं तब आप उसके लिए एक नाम निर्धारित करते हैं या नाम रखने के लिए सोचते हैं कि हम अपने बिजनेस का यह नाम रखेंगे ऐसे ही डोमेन आप का एक नाम है ।

या यूं कहें जब आप अपनी कोई दुकान या कोई ऑफिस ओपन करते हैं तब उसका जो नाम रखते हैं वह डोमेन है और उसके लिए जो स्पेस होता है जो हम जगह लेते हैं उसको होस्टिंग कहते हैं। WordPress पर अपनी website बनवाएं।

2. कैटेगरी बनाएं। Create a Category

आप अपनी वेबसाइट में अपनी कैटेगरी के हिसाब से आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं जिस फील्ड में आपके नॉलेज अच्छी हो या जिस क्षेत्र की आपको जानकारी ज्यादा हो उस टाइप की ही कैटेगरी बनाएं अगर आप स्पोर्ट्स के बारे में अच्छी जानकारी और रुचि रखते हैं तब आप स्पोर्ट से रिलेटेड कंटेंट बना सकते हैं ।

क्रिकेट पर अपने आर्टिकल्स लिखें और स्पोर्ट्स की कैटेगरी में पब्लिश करें। वेबसाइट में आप अलग-अलग कैटेगरी भी बना सकते हैं अपनी वेबसाइट में आप मोटिवेशनल ,एंटरटेनमेंट , स्प्रिचुअल, लाइफस्टाइल, न्यूज जैसी केटेगरी बना सकते हैं।

3.Keyword Research karen कीवर्ड रिसर्च करें Blogger kaise bane

कीवर्ड रिसर्च का मतलब है कि आप उन फेमस कीवर्ड यह शब्दों को सर्च करना होता है जिनको ज्यादा से ज्यादा लोग गूगल पर सर्च करते हो उसकी वर्ड को सर्च करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉक मैं सही तरीके से इस्तेमाल करें जब कोई भी इंटरनेट यूजर उस शब्द को या कीवर्ड को सर्च करें तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पहुंचे।

इसलिए कीवर्ड सर्च करके उस पर पोस्ट बनाएं या आर्टिकल लिखें और पब्लिश करें अगर आप अच्छे कीवर्ड को सर्च करके पोस्ट बनाते हो तब आपकी पोस्ट जॉइन करेगी और ज्यादा ट्रैफिक आएगा और ज्यादा रिवेन्यू भी जनरेट होगा।

4.दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर करें Share on other Platform

अगर आप अपनी पोस्ट को दूसरे प्लेटफार्म जैसे Facebook या pintrest  शेयर करोगे तो आपकी website जल्दी ग्रो कर जायेगी । बस ध्यान रखें कि blogger kaise bane

 रोज-रोज या बहुत ज्यादा शेयर नहीं करना है भद्रवाही दूसरा प्लेटफार्म आपकी वेबसाइट को ब्लॉक भी कर सकता है बस आप पोस्ट लिखते जाएं और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट जो बनाया हुआ है उस पर भी फॉलो और बढ़ाते रहें ताकि जब भी आप शेयर करो तब आप की वेबसाइट को अच्छी रीच मिले।

5. लगातार पोस्ट करते रहें। Maintain consistency 

शुरुआत के 3 महीने आपको लगातार पोस्ट करनी है कम से कम दिन में तीन पोस्ट करें शुभा के समय दोपहर के समय शाम के समय तीन टाइम पास जरूर करनी है कंसल्टेंसी जरूर बनाकर रखें अगर आप लगातार पोस्ट नहीं करोगे तब आप की वेबसाइट ग्रो नहीं करेगी।

अगर आप 3 महीने तक लगातार तीन चार या पांच पोस्ट प्रतिदिन करते हो तब आप 3 महीने में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो आप 1 दिन में 5 से 10000 तक भी आसानी से कमा सकते हो बस आपका टॉपिक अच्छा हो जिस टॉपिक पर आपने आर्टिकल लिखा है उस पर सर्च और विजिटर ज्यादा मात्रा में होने चाहिए।

6. गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करें Apply for Google Ad sense

जब आप पोस्ट करते रहेंगे तब कम से कम 3 महीने बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस के द्वारा ही आपके अकाउंट में पैसे आएंगे

 What is Google Ad sense ?

गूगल ऐडसेंस क्या है, गूगल ऐडसेंस एक एडवरटाइजिंग पब्लिशिंग प्रोग्राम है । जो गूगल और हमारे मध्य एक एजेंट का काम करता है कितने ऐड्स हमारी वेबसाइट पर आएंगे और उन पर जितने ज्यादा क्लिक्स होंगे उसके अकॉर्डिंग ही हमारे ऐडसेंस अकाउंट में पैसे आएंगे या यूं कहें डॉलर आएंगे गूगल ऐडसेंस डालर  को  इंडियन रुपीस में  हमारे अकाउंट में भेजने का काम करता है।

7. Monetise your Blog Website

अपने ब्लॉग या वेबसाइट में एक मोनेटाइज का ऑप्शन मिलेगा उसे इनेबल करोगे इसके बाद ही आपको आमदनी होगी ।

जब आपके $10 कंप्लीट हो जाएंगे उसके बाद ही आपका मोनेटाइजेशन कौन होगा और आपका गूगल द्वारा पिन आएगा जिसे  पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं। उसके द्वारा ही हमारा Adsense Account हमारे बैंक एकाउंट से वेरीफाई होता है ।

इन्हे भी पढ़ें..ब्लॉगिंग में करियर विकल्प

वेबसाइट कैसे रैंक कराएं

Digital Marketing Kya Hai? इसमें करियर कैसे बनाये।

सोशल मीडिया से करियर कैसे बनाये ?

पढाई करते हुए पैसे कमाएं

निष्कर्ष  Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Blogger kaise bane ब्लॉगर कैसे बने” यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताएं अगर आपको समझने में कुछ कंफ्यूजन रहा हो तो आप हमें E-mail कर सकते हैं हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे

या आपके मन में कोई भी डाउट हो Blog वेबसाइट से संबंधित आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपको आपकी समस्या का समाधान दिया जाएगा धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *