highest salary paid jobs in India

Highest Salary paid Jobs in India सबसे ज्यादा तनख्वा वाली नौकरियां !

 

 
दोस्तों आज की डेट में जॉब्स की भरमार है भले ही क्रोना की वजह से हमारे देश की जीडीपी डाउन हो लेकिन फिर भी highest salary paid jobs कोई कमी नहीं है टेक्नोलॉजी के इस दौर में टेक्निकल जॉब्स की भरमार है बस आपके अंदर स्किल्स होने चाहिए और इन जॉब से आप बहुत ही अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं जिसमें पहले नंबर पर हमारी जॉब आती है डाटा साइंटिस्ट की।
 
 

1.DATA SCIENTIST

   

डाटा साइंटिस्ट को अगर हम सिंपल लैंग्वेज में समझना चाहे डाटा साइंटिस्ट एक मूर्तिकार की तरह है जिसके सामने एक पत्थर है डाटा का और वह इसको तरसता  जाता है। चीजें निकालता जाता है तोड़ता जाता है समझता जाता है और कई सारी चीजें वह क्रिएट करता है। एक डाटा साइंटिस्ट कंपनी के अंदर जो डाटा आ रहा है कई जगह से डाटा आता है सेल्स कटता है मार्केटिंग का डाटा है वेबसाइट का डाटा है सोशल मीडिया का डाटा है प्रोडक्शन का डाटा है कई तरह के डाटा कंपनी के अंदर। डाटा साइंटिस्ट का काम होता है उसको कलेक्ट करना। मैनेज करना एनालाइज करना उस के बेस पर बहुत सारे इनसाइट्स बनाना। जिससे वह संस्था की प्रॉफिटेबिलिटी कस्टमर रिलेशनशिप बढ़ाता है कंपनी की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाता है। कंपनी की मार्केट वैल्यू को बढ़ाता है।
 

Job profile

 
अगर हम उसकी जॉब प्रोफाइल की बात करें तो उसका काम होता है स्ट्रक्चर और अनस्ट्रक्चर्ड डाटा को ऑर्गेनाइज करना । वैल्युएबल डाटा सोर्सेस को आईडेंटिफाई करना। कि वह कहां से सही डांटा प्राप्त कर सकता है ।
पैटर्नस का अवलोकन करना कोई ना कोई फॉल्ट गलती कोई ना कोई लीकेज आईडेंटिफाई की जा सके।
प्रिडिक्टिव मॉडल्स बनाना पुरानी डाटा के बेस पर आगे क्या होगा आगे क्या पप्रिडिक्शंस है।

Data Scientist Qualification

 
अगर हम बात करें डाटा साइंटिस्ट की क्वालिफिकेशन के लिए कि उसके लिए कितनी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है
प्रोफेशनल्स नॉलेज कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, मैथस, एनालिटिक्स ,स्टैटिसटिक्स आदि।
इन सब सब्जेक्ट नॉलेज का होना बेहद जरूरी है।
 
अगर आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है प्रोग्रामिंग की नॉलेज नहीं है। तब आप डाटा साइंस का डिप्लोमा करके डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं।अगर आप ग्रेजुएट हैं तब आप डाटा साइंस में PG diploma post graduation डिप्लोमा कर सकते हैं।
 
वहीं अगर हम इस में बात करें स्कोप की बहुत सारी ग्लोबल कंपनी और इंडियन कंपनी डटा साइंटिस्ट को हायर करती हैं।
उदाहरण के तौर पर अमेज़न वॉलमार्ट अमेरिकन एक्सप्रेस ई-कॉमर्स में महिंद्रा टेक महिंद्रा इन सभी कंपनियों के पास डाटा साइंटिस्ट होते हैं।
 
आप इन कंपनीज की वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन में जाकर टाटा साइंटिस्ट की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बाकी तो जो पोटाश बहुत सारे हैं जैसे naukri.com इसमें भी आप डाटा साइंटिस्ट टाइप करके सर्च कर सकते हैं कि कहां डाटा साइंटिस्ट की जॉब की रिक्वायरमेंट है।
किस तरह का स्कोप है किस तरह की जॉब है
 

Salary

अगर डाटा साइंटिस्ट की सैलरी की बात की जाए तो डाटा साइंटिस्ट की डिमांड आज भी बहुत है और फ्यूचर में भी बहुत होगी क्योंकि यह फील्ड बहुत ही ज्यादा ग्रो करने वाला है बहुत सारे बिजनेस डाटा के ऊपर निर्भर करते हैं उनकी प्रॉफिटेबिलिटी के लिए उन की ग्रोथ के लिए एक फ्रेशर डाटा साइंटिस्ट एप्रोक्सीमेटली पर ईयर 8 लाख  तक कमा सकता है और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी एक्सपीरियंस के बेस पर आप 60 से 70 लाख एयर अली का आसानी से कमा सकते हैं।

2. Machine learning

 
मशीन लर्निंग को समझने के लिए हम गार्डनिंग के एग्जांपल से समझ सकते हैं जो हमारा डाटा है वह एक बीज की तरह होता है जो डाटा साइंटिस्ट ने दिया वह एक बीज और जो आपकी नॉलेज है वह है खाद पोषण
आपने उसके अंदर खाद डाला और उसको ग्रो कराया तो आप एक तरह से गार्डनर हो आप मशीन लर्निंग एक्सपर्ट हो और जो पौधा  हुआ है वह एक सिस्टम है जो सिस्टम अपने बनाया है ।
 
मशीन लर्निंग A.I का यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ऐसी ब्रांच है जिसमें ऐसे सिस्टम बनाए जाते हैं जो खुद ही डाटा कलेक्ट करते हैं खुद ही लर्न करें और खुद ही इंप्रूव करें । टेक्नोलॉजी को बिजनेस को सोसाइटी को बैटर रिजल्ट दे पाए , बेहतर सलूशन दे पाए मशीन लर्निंग एक्सपर्ट का काम है सेल्फ लर्निंग सिस्टम बनाना।
 
 
ऐसे सिस्टम से बनाना जो खुद ही सीखे और आज की डेट में यह कैरियर बहुत ही ज्यादा ग्रो कर रहे हैं लगभग हर इंडस्ट्री का पार्ट बनता जा रहा है IT BFSI रिटेल हेल्थ केयर एजुकेशन ट्रांसपोर्टेशन हर जगह है
और इसके ग्रोथ पैटर्न स्कोर बहुत जबरदस्त हैं 2018 से लेकर 2023 तक 33% ग्रोथ ये सेक्टर एक्सपीरियंस करेगा ।
 
Job profile जॉब प्रोफाइल
 
अगर हम बात करें एक मशीन लर्निंग एक्सपर्ट की जॉब प्रोफाइल की। की मशीन लर्निंग एक्सपर्ट को क्या-क्या करना होता है स्टैटिसटिक्स को एनालाइज करना मशीन लर्निंग एक्सपेरिमेंट एंड प्रोजेक्ट पर काम करना टेस्ट के रिजल्ट को एडजस्ट करना ऑप्टिमाइज करना ताकि और बैटर रिजल्ट लिए जा सके मशीन लर्निंग सिस्टम को ट्रेन और रीट्रेन करना । मशीन लर्निंग प्रोग्राम्स को एल्गोरिदम को डिजाइन करना उनको इंप्लीमेंट करना
 
 
बिजनेस की रिक्वायरमेंट से मैच करना।
अगर बात करें स्किल्स की कौन सी स्किल्स है जो मशीन लर्निंग एक्सपर्ट के अंदर होनी चाहिए। और उसकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो
 

Skills 

मशीन लर्निंग एक्सप्रेस को पाइथन और आर लैंग्वेज और स्टैटिसटिक्स , डाटा मॉडलिंग डाटा आर्किटेक्चर स्किल्स।

Tensorflow/ keras ML framework में एफिशिएंसी होती कंपलेक्स डाटा को नॉन टेक्निकल इनसाइट्स ने कन्वे करने की योग्यता होती है। साथी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि प्रेजेंटेशंस प्रोग्रेस रिपोर्ट और डाटा विजुलाइजेशन बनानी होती।
 

Machine learning expert qualification

 
इंजीनियर डिग्री चाहिए आईटी सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल डाटा प्रोफेशनल मैथमेटिशियन हो या स्टैटिसटिक्स के डिग्री होल्डर तो यह बहुत ही ज्यादा सूटेबल प्रोफाइल हो सकती है। अगर आप इनमें से कुछ भी नहीं हो तब आप पीजी डिप्लोमा या मास्टर्स कर सकते हो उसके बाद बिजनेस एनालिस्ट
 

product analyst प्रोडक्ट एनालिस्ट

मशीन लर्निंग इंजीनियर या डाटा साइंटिस्ट जैसे रोल के लिए सूटेबल हो जाओगे।
Salary
वहीं अगर हम बात करें सैलरी की इंडिया में मशीन लर्निंग  एक्सपर्ट की सैलरी 6 से 7 लाख सालाना हो सकती है
जैसे जसे आप
 10:00 15 साल का एक्सपीरियंस अगेन करोगे आप 15 से 25 लाख तक सालाना आसानी से सैलरी पा सकते हो ।
इसमें बहुत ज्यादा जॉब स्कोप है।
इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां मशीन लर्निंग एक्सपोर्ट को हायर करती रहती हैं जैसे IBM ITC
 
 

3.blockchain developer

 
 
ब्लॉकचेन डेवलपर जो एक बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन बनता जा रहा है।
जैसे इंटरनेट बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन नेक्स्ट बड़ा रिवॉल्यूशन होगा block chain इसके अंदर जो कैरियर है वह है ब्लॉकचेन डेवलपर का
साजन भाषा में अगर हम इसे समझने की कोशिश करें तो । टेक्नोलॉजी को कहते हैं peer to peer technology ya distributor ledger technology आसान भाषा में अगर बोला जाए तो
 
 
जो एंट्री है डाटा एंट्री वह किसी एक जगह स्टोर नहीं हो रही है वह हजारों लाखों करोड़ों सरवर पर स्टोर हो रही है। और उस नेटवर्क के अंदर जितने भी लोग हैं उस एंट्री को रियल टाइम में देख सकते हैं उससे फायदा यह होता है कि पूरे डाटा को एक बंदा या एक ऑर्गेनाइजेशन ही नहीं कंट्रोल करती है यह कंट्रोल डिसेंट्रलाइजेशन है यह इतनी इफेक्टिव टेक्नोलॉजी है कि आज की डेट में हर चीज को रिवॉल्यूशनाइज कर रही है इंटरनेट को बैंकिंग को हेल्थ केयर को एजुकेशन को गवर्नमेंट ने भी नीति आयोग में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को ऐड ऑन किया है
अगर ब्लॉकचेन डेवलपर की
 

job profile

की बात करें तो। उसका काम है ब्लॉकचेन रिलेटेड ऐप को  डेवलप करना। नई बदलाव के हिसाब से उसको अपडेट करना क्लाइंट और सर्वर साइड की एप्लीकेशंस को मेंटेन कर लो ग्लोबल ब्लॉकचेन का कम्युनिटी में पार्टिसिपेट करना।
 
Qualification
अगर क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो अगर आप चाहते हैं आपको कोई ब्लॉक्स एंड डेवलपर के तौर पर हायर करें तो क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए अगर आपने B.E/ या Btech computer science
या फिर मैथमेटिक्स या स्टैटिसटिक्स में ग्रेजुएशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की है तो तो आप भी ब्लॉकचेन डेवलपर बन सकते हैं।और कंपनी उन कैंडीडेट्स को प्रेफर करती है जिनके प्रायर कॉर्डिंग एक्सपीरियंस होता है।
Java java script, c, c++, python जैसी लैंग्वेज ।
 
 
इसके अलावा आपको ब्लॉकचेन आर्किटेक्चर डाटा स्ट्रक्चर डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम्स के अंदर स्टैंडिंग होनी चाहिए आपको क्रिप्टोग्राफी डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशंस में नॉलेज होनी चाहिए। आप web development
Smart contact development, blockchain platforms , etheruem hyperledger, fabric,Eos इनकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
 
 
Blockchain professional
और इन सब की नॉलेज करने के लिए आप शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे
Scope
 अगर स्कोप की बात करें तो
 IT Sector ,
 
Finance Sector
और भी बहुत सारे सेक्टर में ब्लॉकचेन डेवलपर की आवश्यकता होती है 2025 तक 40 परसेंट वार्षिक ग्रोथ
 
Salary
 
हम अगर सैलरी की बात करें तो इंडिया में ब्लॉकचेन डॉलर पर की एवरेज सैलेरी 8 लाख प्रति वार्षिक है
इसकी डिमांड और एक्सपीरियंस को देखते हुए जब आपके पास बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होगा तब आप 45 लाख  पर ईयर के हिसाब से भी सैलरी पा सकते हैं
बस यह निर्भर करता है आपके एक्सपीरियंस और आपके स्किल्स पर।
4.Full stack web developer
 
.
टेक्नोलॉजी related अगला ग्रोइंग फील्ड है full stack web developer
फुल स्टैक वेब डेवलपर को हर तरह की नॉलेज होती है
वो एंड तो एंड नॉलेज दे सकता है । जिसको फ्रंटेंड की भी नॉलेज होती है, मतलब वेबसाइट कैसी दिख रही है यूजर को कैसा experience मिल रहा है, डिजाइन कैसा है। कलर कैसा है सो बैक एंड केविन होली है डाटा कैसे काम करता है डाटा का कोड कैसे काम करता है डाटा का स्क्रिप्ट कैसे काम करता है।
 
जिसको CSS , HTML , JAVA script
और जो बिजनेस की रिक्वायरमेंट टारगेट ऑडियंस उसकी जरूरत को  भी समझता है ।
 
Skills
तो चलिए आप बात करते हैं फुलस्टैक वेब डेवलपर स्किल्स की।
उसको CSS,Java, web architecture
कैसे वेब आर्किटेक्चर काम करेगा HTTP और REST प्रोटोकॉल्स के बारे में भी क्लियर अंडरस्टैंडिंग होती है ।
डिजाइन सेंस होती है और साथ ही टाइट deadlines में काम करने की कैपेसिटी होती है ।
 
Qualification
अगर क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो
B.tech in CS / IT / IT / BCA/MCA
फ्रोफेशनल डिग्री जिनके पास है  साथ में लैंग्वेज का एक्सपीरियंस
Java script, HTML, CSS उनके लिए बहुत सूटेबल  है।
 
Salary 
सैलरी की बात की जाए तो
Fresher 3-4 लाख per year
जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है एक्सपर्टीज बढ़ती जाती हैं 8 से 12 लाख  per year तक हो सकती है।
 
5.App developer
 
अगर हम ऐप डाउनलोड पर की बात करें तो बहुत सारी ऑर्गेनाइजेशंस अच्छे और बेहतरीन वेब डेवलपर की तलाश में रहते हैं और क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा ग्रो करने वाला फील्ड है एप्स को मेंटेन करना नई एप्स को डिजाइन करना अपडेट करना टेक्नोलॉजी के साथ-साथ
 उनके फीचर्स अपडेट।
 
 job role जॉब रोल
 
एक एप डेवलपर का जो रोल क्या होगा
एक अच्छी वेब डिजाइन करना अच्छे यूजर एक्सपीरियंस आपकी अच्छी परफॉर्मेंस कोई शोर करना क्लीन रीडेबल टेस्टेड कोड को लिखना
एप्स की प्रॉब्लम्स या bugs को फिक्स करना ऐप को मेंटेन करना।
 
Qualification शैक्षिक योग्यता
 
अगर क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो , टेक्नोलॉजी के बेसिस आपकी एजुकेशन होनी चाहिए इसके अलावा बहुत सारे शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी होते है  जिनकी मदद से आप एप डेवलपमेंट सीख सकते हैं।
या एप डेवलपमेंट के किसी एक पार्ट में किसी एक हिस्से में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
 
 Salary 
 
सैलरी की बात करें तो एवं एप डेवलपर की फ्रेशर्स की सैलरी तीन से चार लाख annul हो सकती है
अगर एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो 10 से 12 लाख तक हो सकती है।
IBM, Accenture , oracle जिनके पास बहुत से  एप डेवलपर है।जो हाई लेवल high ends app बनाते है ।
Conclusion निष्कर्ष
 
तो दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल highest salary paid jobs in India कैसा लगा कमेंट करके बताओ बहुत सारे करियर स्कोप है, रोना बंद कीजिए और कोशिश करिए टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत सारी जॉब्स है बहुत ही अच्छा सैलरी पैकेज है। तो हालातों करो ना छोड़िए और एक्शन लीजिए और अपने आप को स्टैंड कीजिए और टेक्नोलॉजी की ऑपर्च्युनिटी का पूरा फायदा उठाइए और लाइफ में आगे बढ़िये।
 
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *