Latest charactor quotes in hindi ज्ञान आपको शक्ति चरित्र सम्मान देगा।

Latest charactor quotes in hindi:किसी भी इंसान का गुण अकेले में अच्छी तरह से विकसत होता है, लेकिन चरित्र का निर्माण हमेशा संसार के भीतर रहकर समाज के बीच होता है. जिस प्रकार सोना आग में तपकर शुद्ध होती है, उसी प्रकार व्यक्ति का चरित्र भी उसके जीवन के कठिन समय से होकर जब बहार आता है , तब ज्ञान आपको शक्ति देगा, लेकिन चरित्र हमेशा सम्मान देगा।

दूसरों के चरित्र पर शक करने से पहले, एक बार ईमानदारी से खुद के चरित्र में जरूर झांक लेना ।

किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर कर लेनी चाहिए।

कौन किन हालातो की वजह से बुरा है , या गलत है ये जानना बहुत ही जरूरी होना चाहिए , अगर कोई गलत बनता है , तो हो सकता है उसके साथ गलत हुआ हो तभी वो गलत बना हो , इसलिए किसी को भी जल्दी से गलत ठहरना ठीक नहीं होता।

गुस्से में कभी भी गलत नहीं बोलना चाहिए मूड तो ठीक हो जाता है पर बोली हुई बात कभी वापस नहीं आती

वह कहते हैं ना बातों के जख्म बड़े गहरे होते हैं हथियार से हुआ जख्म भर जाता है लेकिन बातों से हुआ जख्म कभी नहीं भरता। इसलिए गुस्से में कभी भी गलत बात नहीं बोलनी चाहिए ,जिस प्रकार शरीर से निकले प्राण , कमान से निकला तीर और बोले गए शब्द कभी वापस नहीं आते 

Latest charactor quotes in hindi

कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिए आजाद रहती है, लेकिन तोता दूसरों की भाषा बोलता है इसलिए पिंजरे में कैद रहता है

अपनी भाषा अपने विचार अपने आप पर विश्वास करें सत्य पर चलने वाले परेशान हो सकते हैं, लेकिन कभी उनकी हार नही हो सकती । दूसरो के इशारे पर नाचने वाला कभी भी खुश नहीं रहता कभी भी आज़ाद जिंदगी नहीं जी सकता है , जो बोलो जैसा बोलो , जैसा रहो अपने अंदाज में रहो दूसरो के सहारे तो मुर्दा चला करते है , अपने दम और अपने इशारे पर जिओ 

जो लोग घमंडी होते है , वह कभी भी अपनी कमिया और गलतियों पर ध्यान नहीं देते है,वह हमेशा अपने घमंड में चूर रहते है , अपने घमंड के नशे में चूर होकर न जाने कितने रिश्तो को तोड़कर दूर होते जाते है , तब पछताते है

Latest charactor quotes in hindi

घमंड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वह कभी आपको महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो।

कुछ लोग मोम की तरह पिघल कर रिश्ते निभाते हैं और कुछ लोग उन्ही रिश्तो को आग लगाकर जला देते हैं।

दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी भी धोखा नहीं होगा।

अक्सर हमारे बारे में कोई भी शुभ समाचार सुनकर वही लोग चिंता में पड़ जाते हैं जो हमारे सबसे बड़े शुभचिंतक होने का दावा करते हैं।

जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज  रखो।

इंसान उस लड़ाई को कभी नहीं जीत सकता जिसमें दुश्मन उसके अपने हो।

अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता।

वक्त बदलते देर नहीं लगती इसलिए कभी हद से ज्यादा फूलों मत और अपनों को कभी भूलना मत।

जिंदगी है तो परेशानियां भी हैं जिंदगी रहेगी तो परेशानियां तो आती जाती रहेंगी वरना मुर्दों को तो आग से जलने का भी एहसास नहीं होता।

Latest charactor quotes in hindi

कुछ लोग आपको पाकर भी आप से बेहतर की तलाश में रहते हैं

 बस ऐसे लोगों से ही बच के रहना।

जब किसी की 99 अच्छाइयों को छोड़कर एक बुराई पर ताना मारो तो अगली बार तुम उन 99 अच्छाइयों की भी उम्मीद मत करना।

खाने में कोई जहर घोल दे तो उसका इलाज संभव है लेकिन कान में कोई जहर घोल दे तो उसका कोई इलाज नहीं।

स्वीकार करने से हिम्मत और सुधार करने से नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।

Relation quote

बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको कहती है तुम तो सब के हो गए अब ढूंढो उनको जो तुम्हारा है।

अपने खिलाफ बातें खामोशी से सुन लीजिए यकीन मानिए वक्त बेहतरीन जवाब देगा,

 सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां नहीं होती, यह तो आपकी भीतरी ताकत है और आपकी अच्छाई को दर्शाती हैं, जो सब में नहीं होती।

Latest charactor quotes in hindi

जब कोई इंसान इस दुनिया से विदा होने लगता है तब तुरंत उसके कपड़े उसका बिस्तर उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी सामान उसी के साथ घर से निकाल दिया जाता है ।पर कभी उसके द्वारा कमाया गया धन दौलत प्रॉपर्टी उसका घर उसका पैसा उसके जेवरात आदि उन सब को क्यों नहीं छोड़ते बल्कि

गले का हार सोने की अंगूठी भी खींच कर निकाल लिया जाता है इससे पता चलता है कि रिश्ता किन चीजों से था लेकिन आपके द्वारा कमाया हुआ पुण्य परोपकार आपका नाम इसे कोई नहीं छीन सकता इसलिए दोस्तों ऐसा काम करो कि मरने के बाद लोग तुम्हे तुम्हारे धन के कारण नहीं मन के कारण जाने।

Latest charactor quotes in hindi

पेड़ पर क्षमता से ज्यादा फल लग जाए तो उसकी डालियां टूटना शुरू हो जाती है और इंसान को औकात से ज्यादा मिल जाए तो वह रिश्तो को तोड़ना शुरू कर देता है नतीजा धीरे  धीरे पेड़ अपने फल से दूर हो जाता और इंसान अपने रिश्तो से।

मां बहन पुत्री पत्नी आदि कई रूपों में स्त्री पुरुष के जीवन को खुशहाल और सुखमय बनाती है जिंदगी रूपी घर की नींव स्त्री होती है।

पैसा वही है जो पास में है ताकत वही है जो हाथ में है और अपने वही है जो साथ में है।

वक्त लगा दो वक्त बनाने में यह दुनिया मर मिटेगी तुम्हें अपना बनाने में।

जिसमें सच बोलने की क्षमता अधिक होती है सबसे अधिक नफरत का पात्र भी वही बनता है।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

कोई आपको ना समझे तो परेशान मत होना क्योंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबें हर किसी को जल्दी समझ नहीं आती।

अगर पंछी किसी और के दाने के आदि हो जाएं तो उन्हें आजाद कर देना चाहिए।

Latest charactor quotes in hindi

बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत के साथ दीजिए कि सामने वाला शर्मिंदा हो जाए। तभी आप समझदार कहलाओगे वरना उसमें और आपमे कोई फर्क नहीं रह जाएगा।

छोटी सोच शंका को जन्म देती और बड़ी सोच समाधान को।

आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है ,जो आपके सामने कहे गए बल्कि उन शब्दों में हैं जो आपको आप की गैरमौजूदगी में आपके लिए कहे जाते हैं।

दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलते जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरें बदलती है

मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा जीने की तरकीब निकालो मरने से क्या होगा।

जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना यह कर्मों की बात है।

Latest charactor quotes in hindi

सुई जब चलती है तो वह बेहतरीन पोशाक बना कर देती है हर चुगने वाली चीज का मकसद बुरा नहीं होता बस गलत हाथों में ना हो।

गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से कई गुना बेहतर है किसी सही दिशा में अकेले चलें।

जज्बात वहां जाहिर करो जहां उनकी कद्र हो बाकी तो आंख से गिरा आंसू भी लोगों को पानी लगता है।

इरादे इतने कमजोर नहीं होने चाहिए कि 

लोगों की बातों में आकर टूट जाएं।

आदर उसी का करो जो डिजर्व करता हो 

अब चाहे वह पुरुष हो या फिर कोई नारी हो 

दिन में एक बार उस इंसान से जरूर बात कर लेनी चाहिए जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतजार करता हो।

जहां अपनों के सामने अपनी सच्चाई साबित करनी पड़े वहां हम बुरे ही सही हैं

9.इंसान की असली संपत्ति ना दौलत है ना धन है उसकी संपत्ति उसका हंसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन है।

10.जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी भी किसी का नहीं हो सकता चाहे वह समय हो या इंसान

11.किसी का भला ना कर  सको तो बुरा मत करना क्योंकि दुनिया कमजोर है लेकिन दुनिया बनाने वाला नहीं।

Latest charactor quotes in hindi

12.दौलत से सिर्फ सुविधाएं मिलती हैं सुख नहीं सुख मिलता है आपस के प्यार से अपनों के साथ से अगर सिर्फ सुविधाओं से सुख मिलता तो धनवान लोगों को कभी दुख ना होता जिंदगी का सबसे बड़ा वह अच्छा पल वह है जब आप कहें मैं ठीक हूं और आपका अपना एक चाहने वाला आपकी आंखों में देख कर कहे चल बता क्या बात है।

इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती कमाई जाती है।

छोटे छोटे कदम आपको बहुत तेजी से आगे बढ़ाते हैं इसलिए छोटे से ही शुरुआत कीजिए।

अगर किसी की बेटी या बहन को आपकी वजह से रास्ता बदलना पड़े तो गली के कुत्ते और आप में कोई फर्क नहीं।

इन्हे भी पढ़े.. गुनगुन गुप्ता के कमाने का तरीका

conclusion निष्कर्ष

अगर आपको हमारी पोस्ट Latest charactor quotes in hindi अच्छी लगे तो कमेंट जरूर करे और कोई गलती हो उसे भी कृपया करके बताये

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *