Hindi quotes in detail 2024

Hindi Quotes in Detail 2024 कोट्स विस्तार में

दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ Hindi Quotes in detail 2024 ,जो आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ,कभी कभी हम अपने जीवन में लगातार हार का सामना करने पर इतने हताश हो जाते हैं ,की जीवन में कुछ बड़ा करना तो दूर सोचने से भी डरने लगते हैं , तब कुछ प्रेरणादायक वाक्य हमारे जीवन को एक शक्ति प्रदान करने का काम करते हैं।

1.बुजुर्गों की इज्जत किया करो क्योंकि छांव बड़ा पेड़ ही देता है गमला नहीं।

यह बात सच है कि हमें हमेशा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि जो ज्ञान हमें उनसे मिल सकता है और कहीं नहीं जिस प्रकार यदि एक पौधा लगाया जाए वह हमें फल नहीं दे सकता ना ही छांव दे सकता है अगर हमने छांव या फल चाहिए तो पेड़ के बड़े होने का इंतजार करना होगा.

2. हम वह है जो हमें हमारी सोच ने बनाया है.

Swami Vivekananda का यह कथन बिल्कुल सत्य है क्योंकि आज हम जो हैं जैसे हैं यह सब हमारी सोच का परिणाम है क्योंकि हम जो सोचते हैं वही बनते हैं क्योंकि विचार हमारा जीवन बनाते हैं जब हम कोई विचार अपने मस्तिष्क में बार-बार लाते रहते हैं वह विचार धीरे-धीरे वास्तविकता का रूप लेने लगता है और हम वैसे बन जाते हैं जैसे हमारे विचार होते हैं यही मस्तिष्क की शक्ति है.

3. अपनी मदद स्वयं करो क्योंकि तुम्हारी मदद और कोई नहीं कर सकता .

इस जीवन में कोई किसी की मदद नहीं करता है सब लोग बातें बनाने वाले होते हैं और मुफ्त की सलाह देने वाले होते हैं साथ कोई नहीं देता इसलिए अपनी मदद खुद ही करनी पड़ती है ना ही किसी की मदद के भरोसे रहना चाहिए अगर कोई मदद कर भी देगा तो अपना एहसान जताए गा इसलिए कोशिश करो किसी का एहसान कभी मत लो.

4.तुम खुद के सबसे बड़े दुश्मन हो ,और खुद के सबसे बड़े दोस्त भी.

जब हम negative thoughts अपने ऊपर हावी होने देते हैं अपने क्रोध को अपने ऊपर हावी होने देते हैं और हम क्रोध के चलते कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं या ऐसा काम कर देते हैं जिससे हमारा पूरा जीवन ही बर्बाद हो जाता है इसलिए नकारात्मक विचार और अपने क्रोध को हमेशा अपने वश में करना सीखो अन्यथा हम स्वयं ही अपनी जीवन को बर्बाद कर लेते हैं।

वहीं दूसरी ओर अगर हम अच्छी सोच के साथ चाहिए positive thinking कभी हार ना माने और अच्छे लोगों के साथ रहे तब हम अपना जीवन महान बना सकते हैं।

5. विश्व एक व्यायामशाला है यहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आए हैं ।

हमें अपने जीवन में कभी भी कमजोर नहीं होना चाहिए क्योंकि कमजोर का कोई साथी नहीं होता और शक्तिशाली व्यक्ति का कोई साथ नहीं छोड़ता इसलिए.

स्वामी विवेकानंद ने कहा है कमजोरी मृत्यु है शक्ति ही जीवन है।जीवन में निरंतर आगे बढ़ना ही वास्तविक जीवन में , हमे जीवन को सहज और स्वस्थ बनाने का प्रयास जारी रखना चाहिए ,

कभी भी अपने जीवन का एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहिए , काम से बचे समय को भी काम में लगाना चाहिए , आगे बढ़ने का सफल होने का यह एक रहस्य है ,

6. कोई कितनी भी निंदा क्यों नहीं करें तुम्हें अपने ऊपर काबू रखना चाहिए और शांत रहना चाहिए।

जीवन में कभी भी किसी की आलोचना से परेशान नहीं होना चाहिए और किसी की प्रशंसा से ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए हमेशा समान बने रहना चाहिए चाहे कोई बुराई करें चाहे कोई प्रशंसा करें। अगर हम खुद पर नियंत्रण रखते हैं तो यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।

7. उस व्यक्ति ने अमृत प्राप्त कर लिया है जो किसी सांसारिक वस्तुओं से व्याकुल नहीं होता ।

यह बात बिल्कुल सही है जो व्यक्ति जीवन में होने वाली समस्याओं से व्याकुल नहीं होता या जीवन में बहुत कुछ हासिल करने पर भी ज्यादा घमंड नहीं करता वही व्यक्ति अच्छा जीवन जीता है, क्योंकि हम जितना भीतर से शांत और खुश रहते हैं तब ही हमारे जीने का कोई महत्व है ,

Hindi Quotes in detail 2024

कितनी बार हम अनावश्यक चीजों की इच्छा कर लेते हैं जो हमारे बस में ही नहीं होती और हम मन ही मन परेशान होते रहते हैं और अपना जीवन नर्क कर लेते हैं या कोई भी मनमोहक और खूबसूरत वस्तु देखकर उसे पाने की इच्छा पाल लेते हैं और जब उसे पढ़ नहीं पाते तब हम मन ही मन बहुत ज्यादा दुखी होते रहते हैं यह जीवन मृत्यु के समान ही है।

8. ख्वाहिश भले छोटी हो उसे पूरी करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।

भले ही हमने कोई छोटी चीज सोची हो और उसे हम पूरा ना कर पाए तब यह हमारे लिए दुख का कारण बनती है इसलिए अगर आपने कोई वस्तु सोची है और उसे पाना चाहते हो तो आपका जिद्दी होना बहुत जरूरी है तभी उसे हासिल कर सकते हो हार मान कर बैठने वाले के सपने कभी पूरे नहीं होते।

9. सफलता एक दिन में नहीं मिलती मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।

सफलता तब ही मिल सकती है जब हम अपने मन में ठान लें कि चाहे कुछ भी हो जाए  सफल होकर ही रहना है। और सफल होने में समय लगता है अगर आपका लक्ष्य छोटा है तो शायद जल्दी पूरा हो जाए लेकिन अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो समय भी ज्यादा ही लगेगा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

10. स्वामी विवेकानंद ने कहा है हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहन करें और साथ ही उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें।

अगर कोई व्यक्ति अच्छे कार्य करने के लिए संघर्ष कर रहा है और व्यक्ति अच्छा है तब हमें उसकी मदद जरूर करनी चाहिए उसके कार्य को प्रोत्साहन जरूर देना चाहिए और  । उस प्रतिमान को सच के पास लेकर आने की कोशिश करनी चहिए।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के आसान तरीके

Hindi Quotes in detail 2024

निष्कर्ष conclusion

दोस्तों कुछ कहावत ऐसी होती है , जो हमे समझ नहीं आती , या कोई कही गयी बात का क्या मतलब हुआ , इसलिए हमने विचारो को विस्तार में समझाने की कोशिश की है , अगर समझ में आया हो या अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके बताये, की यह Hindi Quotes in Detail आपको कैसा लगा। साथ ही शेयर भी करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *