How to be Billionaire अरबपति कैसे बने !

How to be Billionaire:दोस्तों हर कोई अमीर बनना चाहता है हर व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि अरबपति बन जाए ,लेकिन सभी की इच्छा पूरी नहीं होती है करोड़पति या अरबपति बनने की इच्छा उन्हीं की पूरी होती है जिनकी इच्छाशक्ति दृढ़ होती है,और जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं ।

और वह जब तक नहीं रुकते जब तक कि अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर ले निर्धारित किए गए लक्ष्य के लिए अपने तन और मन से उसको पाने के लिए मेहनत करते हैं करोड़पति बनने की इच्छा रखने वालों के लिए एकमात्र यही इच्छा होनी चाहिए ।

Five steps to be an Billionaire अरबपति बनने के लिए पांच बाते !

जिसको भी बहुत ज्यादा अमीर या करोड़पति बनना है उसके मन में यह विचार हमेशा रहना चाहिए सोते जागते उठते बैठते यह विचार दिमाग से एक क्षण के लिए भी नहीं निकलना चाहिए क्योंकि शारीरिक मेहनत के साथ मानसिक मेहनत का भी बहुत

ज्यादा महत्व होता है आपका प्रयास आपके मस्तिष्क में उठने वाले विचारों के साथ संलग्न होकर आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।तो आज हम बात करेंगे किन बातों को अपनाकर आप करोड़पति बन सकते हैं सभी बातों को अपनाकर आप एक करोड़पति वाली जिंदगी जी सकते हैं

1. अपना लक्ष्य तय करो । Set your Target & How to be Billionaire

आपको करोड़पति बनने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा एक प्लान बनाना होगा की इतने साल में आप मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हट होगे कहीं भी किसी भी स्थिति में अपने लक्ष्य के साथ समझौता नहीं करोगे आपका सबसे बड़ा सपना अपने लक्ष्य को पाना होना चाहिए तब आप संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे।

2. कंफर्ट जोन ने बाहर निकलो । Come out comfort zone

करोड़पति बनने के सपने को पूरा करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपको आरामदायक स्थिति को छोड़ना होगा अगर आप कंफर्ट जोन में रहोगे कब आप कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते अगर आप परेशान करने वाली चीजों से भागोगे यह थका देने वाले काम से भागोगे काम कम आराम ज्यादा करोगे तब आपका लक्ष्य पाना नामुमकिन है

आपको अपने सोने का समय जागने का समय घूमने का समय निर्धारित करना होगा एक निश्चित समय सीमा के साथ ही आपको अपना रूटीन फॉलो करना होगा ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा समय हो।

3. खुद का बिज़नस करें । Start your own Business

दोस्तों अगर आप जॉब करते हो तब आप कभी भी बिलेनियर नहीं बन सकते आपको करोड़पति बनने के लिए बिजनेस स्टार्ट करना होगा क्योंकि बिजनेस में आप जितना भी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करोगे उतनी ही कमाई कर सकते हो अपने बिजनेस को मेहनत करके बड़ा करें उसकी टर्नओवर को बढ़ाएं.

एक सफल बिजनेस इंसान को करोड़पति बनाता है अगर आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा कर लेते हैं आपकी कंपनी का नाम आपके देश के साथ-साथ दूसरे देशों में भी होने लगेगा तब आप करोड़पति ही नहीं अरबपति भी बन सकते हैं।

अपने बिजनेस को खास ऊंचाइयों तक ले जाओ आप अपने बिजनेस को इस तरह से करें कि कोई भी आपके जैसा काम्या सर्विस ना दे पाए।

4. फाइनेंशियल किताबें पढ़े। Read Financial books

आपको फाइनेंसियल किताबें पढ़नी होंगी फाइनेंसियल किताबें पढ़कर ही आपको सही ज्ञान मिल पाएगा आपको इन्वेस्टमेंट करना सीखना होगा आपको सीखना होगा कैसे आपको पैसे को मैनेज करना है आपको सीखना होगा कहां पर आप इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसे कमा सकते हो किस क्षेत्र में पूंजी लगाने से घाटा नहीं होता है ।

और चांस ज्यादातर बढ़ने के होते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई भी जमीन खरीदते हो तो जमीन के प्राइस कभी भी कम नहीं होते हैं हमेशा बढ़ते ही हैं प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना बहुत ही फायदेमंद बहुत है आपको जमीन खरीदने की अच्छी समझ होनी चाहिए की जमीन किस क्षेत्र में ली जाए कितनी पॉपुलेशन होनी चाहिए उस जमीन के पास सड़क यातायात का मार्ग अच्छा होना चाहिए स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी हो तो उस प्रॉपर्टी के दाम बहुत तेजी से बढ़ते हैं।

5. एंटरप्रेन्योर बने  । Be an Entrepreneur

करोड़पति बनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प एंटरप्रेन्योर ही है ।

आप को समझना होगा कि एंटरप्रेन्योर  कैसे काम करते हैं। एक बिजनेस स्टार्ट करना और उसे सफलता तक ले जाना हो कभी भी आसान नहीं होता लेकिन अगर आपको व्यवसाय करने की अच्छी समझ है और आप महान बनने की क्षमता वाले स्टार्टअप को खोजने की कैपेसिटी वाले लोगों के लिए उधमिता करोड़पति का एक सरल वाहन बन सकता है।

एंटरप्रेन्योर 2 तरीकों में से एक पर काम कर सकते हैं या तो खुद के विचार के अनुसार आप शाम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं दोनों ही आपको करोड़पति बना सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें, आजकल के समय में करियर विकल्प

  रिया डाबी का जीवन परिचय

कचरे से सोना बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

Beauty Khan Social Media Income सोशल मीडिया से करोड़पति बनी

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल How to be Billionaire कैसा लगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही शेयर करना ना भूले।। हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा

अगर आप किसी भी टॉपिक पर विस्तार में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं या आप अपना कोई आर्टिकल पब्लिश करवाना चाहते हो तो भी हमें कमेंट करके ईमेल करें हम आपके आर्टिकल को आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *