Knowledge for life

Knowledge for life जीवन का वास्तविक ज्ञान

Knowledge for life :जीवन का वास्तविक ज्ञान क्या है ?
जीवन का वास्तविक ज्ञान वह है जो हमें सच्चाई के बारे में समझाता है, हमारे जीवन को दिशा देता है और हमें सही और गलत के बीच अंतर को समझने में मदद करता है। यह हमें अपनी सोच, विचार और कार्यों को उपयोगी बनाने में मदद करता है ताकि हम अपने जीवन में Successऔर सुख की दिशा में बढ़ सकें। वास्तविक ज्ञान अनुभव, Education , तथ्यों, और समझदारी से प्राप्त होता है जो हमें अपने जीवन के Guidance में सहायता करता है।

Knowledge for life

व्यक्ति चाह कर भी किसी का भाग्य नहीं बदल सकता किंतु उसे अच्छी प्रेरणा देकर मार्ग दिखा सकता है मौका मिले तो किसी
का सारथी बने स्वार्थी नहीं।
जीवन के लिए कुछ अच्छी और ज्ञान की बाते।
 
इसलिए हम आपको जो बातें अपने इस आर्टिकल में लिखने जा रहे हैं आप उनको ध्यान से पढ़े और अपने जीवन में लागू करें
 
और देखें कि कैसे आपका जीवन बदलता है अगर आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं आपको हमारे आर्टिकल में
 
लिखी गई एक एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण लगेगी हर एक शब्द का हर एक वाक्य का सही मतलब आपको समझ आ जाएगा
 
और आगे भी how to live a happy life हमारी पोस्ट पढ़ते रहिए हम आपको ज्ञानवर्धक बातें और मोटिवेशनल कोट्स
 
लिखते रहेंगे
 

एक सॉरी, और हजार गलतियां माफ हो सकती हैं,

 
यह पता है कब होता है जब तुम्हारी कीमत और रिश्ते के बीच में अहमियत हो वरना एक गलती और एक हजार सॉरी माफी
 
नहीं मिलती।इसलिए जो भी रिश्ते बनाओ उनमें अपनी अहमियत जरूर बनाना अगर इस तो मैं आपकी अहमियत है तो ही
 
रिश्ता कीमती है अन्यथा रिश्ते की कोई कीमत नहीं और आपकी बात की भी कोई कीमत नहीं हजार दोस्त ना बनाकर एक
 
अच्छा दोस्त बनाओ जो आप को समझ सके आपके बुरे वक्त में काम आ सके आपके साथ मुसीबतों में खड़ा हो सके आपके
 
गलत होने पर भी आपका साथ दे सके ऐसा दोस्त बनाओ ।

Knowledge for life

आपको पता है सिकंदर ने आधी दुनिया जीत ली थी ऐसा हमने सुना है 
 
पर जब वह मरा था उसकी तीन इच्छाएं थी 
 
1.जिन हकीमो ने मेरा इलाज किया वह मेरे जनाजे को कंधा देंगे ताकि दुनिया को पता चल सके रोग का इलाज करने वाले
 
हकीम भी मौत को नहीं हरा सकते।
 
2. जनाजे की राह में सारी दोलत बिछा दी जाए जो मैंने जिंदगी भर इकट्ठा की थी
 
ताकि लोगों को पता चल सके जब मौत आती है तब यह किसी के काम नहीं आता।
 
3. जब जनाजा निकले तब मेरे दोनों हाथ बाहर लटका दिए जाएं
 
ताकि लोगों को पता चल सके कि इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है।

knowledge for life

 
कभी भी किसी व्यक्ति के शब्द नहीं बोलते यह उसका वक्त बोलता है।
 
कभी भी देखना जब कोई व्यक्ति दुख में होता है कभी किसी से अकड़ में बात नहीं करता और जब व्यक्ति सुख में होता है तब
 
किसी से विनम्रता से बात नहीं करता दुख में इंसान को सब भगवान नजर आते हैं सुख में सब मूर्ख नजर आते हैं।
 
पूरा जीवन लोग इसी सोच में बिता देते हैं कि 4 लोग क्या कहेंगे और एक समय आता है जब चार लोग अंत में सिर्फ यही कहते
 
हैं राम नाम सत्य है
 

knowledge for life

 जो भी आपको सफल होने के लिए सार्थक लगे आपको करना चाहिए, लोगों का काम है कहना हजार मुंह हजार बातें
 
कोई भी व्यक्ति आपको खाने के लिए नहीं देगा सिर्फ आपको बेकार बातें करके गिराने की कोशिश करेगा ,आपका मनोबल
 
तोड़ेगा कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके जानने वाला व्यक्ति सफल हो या उससे आगे निकले यहां तक कि कोई भी
 
दोस्त ।
 

Always aim to be no. 1 हमेशा कोशिश करें नंबर वन बने 

 
नहीं चाहता कि आप तरक्की करो या उससे आगे निकलो वह यह तो चाहता है कि आप अच्छा करो मगर यह कभी नहीं चाहता
 
है कि आप उससे अच्छा करो इसलिए लोगों के कहने पर कभी भी ना जाए अच्छा कार्य करते रहें और आगे बढ़ते रहें।
 
अगर अच्छे कर्म करते हुए भी लोगों पर शक करें तो उन्हें करने दो क्योंकि शक हमेशा सोने की शुद्धता पर होता है कोयले की
 
कालिख पर नहीं।
 
अगर लोग आपको कमजोर समझते हैं आपकी काबिलियत पर शक करते हैं तो उन्हें करने दीजिए जब आप करके दिखा देंगे
 

आप सफल हो जाएंगे तब उनके सर अपने आप ही नीचे हो जाएंगे।

 
शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के मूल मंत्र हैं शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे
 
इसलिए शिक्षा की ज्ञान की बुक हमेशा बनाए रखें ज्ञान ही आपको बड़ी से बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल सकता है या आपको
 
किसी मुसीबत में ही नहीं पड़ने देगा और संस्कार आपको कभी आपके चरित्र पर कोई दाग नहीं लगने देंगे इसलिए शिक्षा और
 
संस्कार हमेशा आपके लिए महत्वपूर्ण है दोनों को हमेशा ग्रहण करें और अपने बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
 
 

सुंदरता सस्ती है, चरित्र महंगा है घड़ी सस्ती है, समय महंगा है

शरीर सस्ता है जीवन महंगा है रिश्ता सस्ता है निभाना महंगा है।

कभी भी अच्छे समय का इंतजार ना करें जो आपको समय मिला हुआ है उसको ही अच्छा बनाएं अगर आप अच्छे समय का

इंतजार करेंगे तब आपको पूरा जीवन ही कम पड़ जाएगा समय कभी भी हमारे अनुकूल नहीं होता है यह हमेशा विपरीत ही लगेगा क्योंकि समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता यह हमेशा बदलता रहता है। इसलिए मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं।

अहंकार कहता है मैं किसी के सामने क्यों झुकूं ,संस्कार कहता है सबका सम्मान झुक कर करो क्योंकि जिंदगी असलियत में

दूसरों के तजुर्बे से सीखने में है।

knowledge for life

हमेशा दूसरों की गलतियों से ही सीखना चाहिए अगर आप खुद गलतियां करके सीखेंगे तो यह जिंदगी आपके लिए बहुत थोड़ी पड़ेगी।
 
आपके द्वारा लिए गए फैसले ही आपका जीवन बदल देते हैं इसलिए अपने फैसले खुद लीजिए दूसरों के द्वारा लिए गए फैसले
 
आपका जीवन तो बदले हैं लेकिन वह आपके हिसाब से नहीं होगा इसलिए अपने फैसले खुद ले अपने जीवन को ऐसा ना बनाएं
 
कि आपके जीवन के फैसले कोई और करें।
 
कुछ रास्तों पर आपको अकेले ही चलना होगा ना परिवार ना कोई दोस्त बस आप होंगे और आपकी हिम्मत होगी वही
 
सफलता आपकी होगी
 

knowledge for life

अगर जिंदगी में साथ चुनना भी पढ़े तो हमेशा साहसी व्यक्ति का साथ चुने जैसे अगर आप शेर के साथ रहोगे तो वह आपको
 
जीवन में संघर्ष करना ही सिखायेगा लेकिन अगर आप गधे के साथ रहोगे तो वह आपको हालातों के सामने झुकना ही
 
सिखायेगा इसलिए साथ हमेशा से जैसे दोस्तों का ही करना चाहिए गधों का नहीं जैसे मां खोल जैसे हालात में रहोगे आप वैसे
 
ही बन जाओगे अब तय आपको करना है गधों का साथ सुनना है शेरों का।
 

knowledge for life

 
 
जीवन में कभी भी मायूस मत होना हमेशा अपने दर्द को छुपा लेना हमेशा हंसते रहना मुसीबत में भी मुस्कुराने की कला सीख
 
लेना। अगर आप किसी को अपना दर्द बताओगे तो लोग आपका मजाक ही बनाएंगे इसलिए अपना दर्द किसी को मत बताओ
 
अपने दर्द को खुद ही दूर करना सीखो।
 
बदलाव ही संसार का नियम है इसलिए जो पीछे रह गया उसका अफसोस करने की जगह जो आपके पास है उस में खुश रहना सीखिए।
 

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपको हमारे आर्टिकल  knowledge for life या पोस्ट अगर आपको लाभप्रद लगे हो आप हमारी पोस्ट पढ़कर
 
मोटिवेट हुए हो याआपको अच्छा महसूस हुआ हो तब आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं और हमारा हौसला अफजाई जरूर
 
करें हम आपके
 
आभारी रहेंगे क्योंकि अगर आप हमारा आर्टिकल पढ़ते हैं और उसमें जो भी त्रुटि हो वह हमें बताएंगे तो हम अपने आर्टिकल में
 
सुधार कर सकेंगे ताकि आपको बिना कमी और बिना गलती वाली पोस्ट मिल सके हम अपनी तरफ से तो पूरी कोशिश करते हैं
 
 
कि कोई भी गलती ना हो या कोई भी कमी ना रह जाए फिर भी आप बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं अगर हमारे आर्टिकल पढ़ते
 
हैं इसलिए आप हमारा साथ दें धन्यवाद।
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *