sextortion gang

sextortion gang se kaise bache ?

सेक्सटॉरशन गैंग से बचकर रहना

Beware of Sextortion Gang  How to Avoid Sextortion

How to avoid cyber crime

सेक्सटॉरशन गैंग से बचकर रहना | Beware of Sextortion Gang | How to Avoid Sextortion

हाल ही में दो लोगो को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है ये दोनों भाई मिलकर 100 लोगो से भी अधिक लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। तो चलिए हम आपको विस्तार में बताते है ये लोग कैसे लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनको चूना लगाते है।  और सेक्सटॉरशन क्या होता है ।

जान पहचान बताकर  या किसी प्रकार का लालच देकर झांसे में ले लेते है और उनकी प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है और धमकी देते है वीडियो वायरल करने की और उसके बदले बहुत ज्यादा पैसे ले लेते है । वीडियो या फोटो एडिट करके उसको वायरल करने की धमकी देकर पैसो की डिमांड करते है और अपनी समाज या परिवार में इज्जत को बनाये रखने के लिए इनको पैसे दे देते है, इसी ठगी को सेक्सटॉरशन का नाम दिया गया है। 

ये लोग महिलाओ की नकली (fake ) प्रोफाइल आईडी बनाकर फेसबुक (Facebook ) या व्हाट्सअप(whats app ) पर आपको वीडियो कॉल करते है , और आपको अपनी बातो में फसाकर आपको ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करने को कहते है , जब अपने कपडे न पहने हो।  तब ये आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है।  और फिर आपकी वीडियो को आपके फेसबुक फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर को भेजने की धमकी देते है।  

वो आपसे कहते है अगर अपने अपनी वीडियो या फोटो इंटरनेट पर वायरल होने से बचानी है तो हमको 50 हज़ार या उससे भी अधिक रूपये देने होंगे अगर आप हमारी डिमांड पूरी नहीं करोगे तो हम आपको बदनाम कर देंगे , आप किसी को मुँह दिखाने के लायक नहीं रहोगे, ये लोग ज्यादतर किशोर अवस्था के बच्चो और युवा लोगो को अपना शिकार बनाते है , क्योकि ये लोग इनकी बातो में आसानी से आ जाते है 

कैसे बचा जा सकता है ऐसे अपराधियों से ?

how to avoid cyber fraud & sextortion gang

कोशिश करें अपने फोन को जितना जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करे जो बिल्कुल आवश्यक काम हो तब ही उसे इस्तेमाल में ले अन्यथा उसको जेब या कही आराम से रखा रहने दे । अनावश्यक कॉल वीडियो कॉल , मैसेज चैट से बचे
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना no. शेयर भूलकर भी ना करे ।ना ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें ना ही किसी को भेजे। अन्यथा आप कब किस प्रॉब्लम में। फस जाओगे आपको पता भी नही चलेगा ।
 
दोस्तों हमे कोई भी ऐसा कॉल अटेंड नहीं करना चाहिए जो संधिग्द लगे , जो पहचान में ना आ रहा हो या अनजान हो कभी भी फेसबुक या व्हाट्सप्प पर किसी भी अजनबी से बात ना करे।  भले ही वो आपको कितना भी लालच दे या जान पहचान होने का दावा करे , आपको उसकी बातो में नहीं आना है।
आपको उनकी किसी भी प्रकार की चिकनी चुपड़ी बातो में नहीं आना है। ज्यादातर आप लोग ऐसे लोगो की बातो में आ जाते है और अपना भरी नुक्सान कर बैठते है और बदनामी के डर की वजह से किसी को भी कुछ नहीं बताते है , और इससे अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जाते है .
सोशल मीडिया दो धारी तलवार की तरह होती है जहां एक और इसके बहुत सारे लाभ है तो वही दूरी और इसके बहुत सारे दुरुपयोग भी होते है।

Conclusion – निष्कर्ष

कितनी बार तो ना जाने कितने लोगो को अपनी जान गवानी पड़ती है । किसी की इज्जत चली जाती है ।  एक बार आपके निजी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर गलती से किस ने अपलोड कर दिए , फिर वो जंगल में आग की तरह फैल जाते है । जब तक हम पता चलता है हम बहुत लेट हो चुके होते है , इसलिए सोशल मीडिया का बहुत ही चालाकी और समझदारी से उपयोग करना होगा । अन्यथा आको इसकी बहुत ही भरी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।
इस इंटरनेट ने न जाने कितने लोगो की जिंदगी आबाद कर दी है तो दूसरी ओर लाखो लोगो की जिंदगी बर्बाद भी कर दी है ।
अभी समय रहते आप सतर्क हो जाओ ।
 
दोस्तो हमने कोशिश की है की आपको सोशल मीडिया से होने वाले अपराध , sextortion gangसे कैसे बचा जा सकता है । अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप दूसरे लोगो के साथ इस जानकारी को शेयर कर सकते है । और उनको भी सेक्सटोर्शन जैसे बड़े अपराध के जाल में फसने से बचा सकते हैं।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *