make maoney from google in hindi

Make Money from Google! गूगल से पैसे कैसे कमाएं

Make money from Google: इस आर्टिकल में आप जानोगे गूगल के द्वारा कमाई कैसे कर सकते हैं , और कितने तरीके हो सकते हैं , जिन तरीको को अपना कर आप पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों आज हम बात करेंगे गूगल ऐड  की वैसे तो Google Ads के बारे में लगभग सभी को पता होगा ,लेकिन अगर नहीं पता है तो आपको हम डिटेल में बताएंगे और आपको Google Ads से कैसे कमाई  कर सकते हैं।

विस्तार में बताएंगे और इसको पूरा पढ़कर आप सीख सकते है गूगल से पैसे कमाने वो भी घर बैठे ।भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन गूगल है ,गूगल हमारा एक ऐसा सर्च इंजन है जो पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं और सबसे बड़ा है। सबसे ज्यादा लोग गूगल एडसेंस Account से ही  कमाते हैं।

Google AdSense से कमाई के लिए सही तरह की वेबसाइट बनाएं.

अगर बात Google AdSense से पैसे कामना चाहते हो, तो कुछ खास तरह की साइटें बेहतरीन काम करती हैं. AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको दो बातों पर ध्यान देना चाहिए. पहली बात, आपकी Site पर अच्छा Content हो और दूसरी बात, साइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक हो.

Contentदो तरह का होता है. एक तरह का content ऐसा होता है जो रोज़ाना नए लोगों को आपकी साइट पर लाती है. दूसरी प्रकार की सामग्री वह है जो आपकी साइट पर पहले आ चुके लोगों को वापस लाती है । आपको इन दोनों तरह के content में अच्छा संतुलन बनाना होगा. इस तरह आपकी साइट पर नया ट्रैफ़िक आएगा . साथ ही, आने वाले ट्रैफ़िक का बड़ा हिस्सा आपकी साइट पर दोबारा आना पसंद करेगा.

ऐसी websites जिनकी सामग्री नए और दोबारा आने वाले लोगों का ध्यान खींचने के लिए अच्छी है: जिससे आपकी ads पर क्लिक में द्वारा कमाई होगी

Blog साइट
News साइट
Forum और चर्चा बोर्ड
Special सोशल नेटवर्क
Free ऑनलाइन टूल
ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ़ इस तरह की साइटें ही बना सकते हैं.लेकिन, आप अलग अलग अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से साइटों को अच्छी सामग्री के साथ आसानी से निर्माण किया जा सकता है और प्रचार किया जा सकता है. इनके लिए ऐसा Layout ढूंढना आसान होता है जो सामग्री दिखाने और आपके Google AdSense विज्ञापनों को क्लिक दिलवाने, दोनों के लिए अच्छी तरह काम करता है.

YouTube पर Google AdSense की मदद से कमाई

Google AdSense का इस्तेमाल सिर्फ़ वही लोग नहीं कर सकते जो टेक्स्ट पर आधारित कॉन्टेंट या मुफ़्त ऑनलाइन टूल बनाते हैं. अगर आपको अच्छे वीडियो बनाने आते हैं, तो अपने YouTube चैनल से YouTube पर अपने खास वीडियो पब्लिश (अपलोड) करना शुरू करें.

अपने चैनल को setup करने के बाद, आप अपने YouTube चैनल के सुविधाएं सेक्शन में जाकर ‘कमाई करना’ विकल्प को चालू कर सकते हैं. यहां आपको अपने YouTube चैनल को अपने AdSense खाते से लिंक करने के निर्देश दिखाई देंगे. इन्हें पूरा करके आप अपने वीडियो से मोनेटाइज होने के बाद कमाई करना शुरू कर सकते हैं.

अपने YouTube चैनल को अपने AdSense खाते से लिंक करने के बाद, आप वह वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप कमाई करना चाहते हैं. साथ ही, यह भी तय कर सकते हैं कि आप वीडियो देखने वालों को किस तरह के विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. इसके लिए, बस अपने वीडियो मैनेजर में जाकर उस वीडियो को चुनें जिससे आप कमाई करना चाहते हैं. फिर, उस वीडियो की विज्ञापन की सेटिंग चुनें

फिर आप कभी भी वीडियो मैनेजर को ब्राउज़ करके कमाई करने के लिए चुने गए वीडियो देख सकते हैं (उनके बगल में हरे डॉलर का चिह्न होगा) और उनकी सेटिंग मैनेज कर सकते हैं.

विभिन्न प्रकार की विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करें.

अलग-अलग कंपनियां जब विज्ञापन देने वाले से विज्ञापन बनवाती हैं, तो अलग-अलग विज्ञापन शैली का इस्तेमाल करती हैं – Google AdWords. कंपनियों के पास टेक्स्ट पर आधारित आसान विज्ञापन, इमेज वाले विज्ञापन, और वीडियो विज्ञापन बनाने के विकल्प होते हैं.

विज्ञापन देने वालों के पास अलग-अलग Format के विज्ञापन बनाने का विकल्प होता है. इसलिए, आपको साइट पर अलग-अलग विज्ञापन यूनिट का प्रयोग करके, दर्शकों को उन विज्ञापन देने वालों से जुड़ने का मौका देना चाहिए जिनके विज्ञापन पर क्लिक होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है.

अलग-अलग तरह के विज्ञापनों के लिए जगह तय करते समय आपको उपयोगकर्ता अनुभव को ध्यान में रखना चाहिए. आपके पेज पर विज्ञापनों से ज़्यादा Content होनी चाहिए. अपनी साइट पर आंकड़ों, विज्ञापन की सही जगह, और विज्ञापन की स्टाइल की जांच करने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें. इससे आप जान पाओगे कि आपकी साइट और उस पर आने वालों के लिए क्या बेहतर है.

Earn from home

गूगल ने लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है।और अभी आगे भी बहुत सारी Possibility and  Opportunity है।गूगल से हम बिना कोई इन्वेस्ट किए घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस जरूरत है तो थोड़े स्किल्स की।

पूरी दुनिया में लाखों लोग गूगल पर काम करके अपने घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं,

गूगल से कमाई करने वाले बहुत से

Student

House maker

Internet celebrities

Working professional

आप लोग भी घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते,

बस आपके पास होना चाहिए एक लैपटॉप या एक स्मार्टफोन और इंटरनेट, गूगल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है

Google Ads  के द्वारा

गूगल से पैसे  कमाने का तरीका है google Ad Sense account, जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं,

जैसे हम बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते हैं,

वैसे ही हमें ऐडसेंस पर अपना बैंक अकाउंट ओपन करना होगा। जहां से गूगल अपने एड्स के लिंक का कोड देता है ।

जिसे आप अपने ऑनलाइन मीडियम पर लगाना होगा उसी की वजह से आप पैसा ऑन कर पाएंगे।

पैसा कमाने के लिए आप इसमें तीन तरीके से  काम कर सकते हैं

Written content ,

audio content ,

video content

आप गूगल पर लिखकर पैसा कमा सकते हैं,

जिसमें लोगों को इंफॉर्मेशन मिलती हो, लोगों को कोई खबर मिलती हो लोगों को जानकारी मिलती हो अगर आप कोई अपने कंटेंट में वैल्यू ऐड करेंगे तो उसका बेनिफिट आपको मिलेगा।या गूगल पर कोई भी इंफॉर्मेशन एंटरटेनिंग वीडियो या कोई ट्यूटोरियल या कोई न्यूज़ वाली वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

या आप अपनी ऑडियो को वीडियो में कन्वर्ट बनाकर के यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं से भी पैसे कमा सकते हैं वैसे तो लिखकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं ऑडियो या वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं।

अगर हम एड्स पर क्लिक्स की बात करें जो हमारा कंटेंट हमने ऑनलाइन अवेलेबल कराया है उस पर आने वाली ऐड्स पर होने वाले क्लिक्स की बात करें।

क्योंकि एड्स पर क्लिक के थ्रू ही हमारे अकाउंट में पैसा आता है।

Pay per clicks on Google ads 

Internet and telecommunication $4.96 

Attorney $ 6.11 

Marketing and advertising $6.45

Online education $12.08

और सबसे ज्यादा क्लिक्स है इंश्योरेंस उसमें आपको मिलते हैं पर क्लिक के $16

पेपर क्लिप्स का मतलब है अगर कोई भी यूजर जो आप के कंटेंट को कंज्यूम कर रहा है वह आपके ऐड पर क्लिक करें गा तो जैसा आपका कांटेक्ट होगा वैसा ही अमाउंट आपकी ऐडसेंस अकाउंट में चला जाएगा।

इसमें ads से होने वाली  कमाई का 70 %परसेंट आपको मिल जाता है और 30 %परसेंट गूगल रख लेता है।

Need a website or you tube channel

जब आप अपना ऐडसेंस अकाउंट ओपन करेंगे या आपका अभी अकाउंट ओपन होगा जब आपके पास आकर कॉन्टेंट यूजर के पास पहुंचने का अपना blog, website या YouTube channel होना चाहिए।

ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा ही आपका इनफॉर्मेटिव कॉन्टेंट इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचेगा।

बस आपको ध्यान रखना होगा जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई कंटेंट अपलोड करें वह हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल होना चाहिए आप कहीं से भी कॉपी पेस्ट ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तब गूगल को पता लग जाएगा और आपका ऐडसेंस ब्लॉक हो जाएगा यहां तक कि आपका अकाउंट 3 मिनट भी हो सकता है आपका भी अकाउंट भी नहीं बना पाएंगे।

कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए Content should be original 

इसलिए जो सबसे जरूरी बात है कंटेंट ओरिजिनल होना

ब्लॉग या वेबसाइट लिखते समय आप एक सेंटेंस भी कहीं से कॉपी पेस्ट करके पब्लिश ना करे,

 तब ही आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। और अच्छी रीच मिलेगी और ज्यादा आमदनी होगी ।

आजकल जीमेल आईडी लगभग हर इंसान के पास होती है बस गूगल पर जाइए और अपनी जीमेल आईडी लॉगइन कीजिए और राइट साइड में बने नाइन डॉट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ब्लॉगर पर जाइए और अपना अकाउंट साइन अप कीजिए जिस नाम से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उस नाम से अपना अकाउंट बना दीजिए।गूगल के एड्रेस पानी जाइए और टाइप कीजिए www.blogger.com बस साइन अप कीजिए और अपना काम करिए।

वेबसाइट से कमाओ Earn from Websites

जब आप ब्लॉक सीख जाए अच्छे से तब आप अपने लिए एक डोमेन नेम खरीद लेना, अपने ब्लॉक एड्रेस को अपने डोमेन नेम से चेंज भी किया जा सकता है यह करने के बाद आपका blogger आपके गूगल Adress को प्रकाशित (publish ) कर पाएगा।

जब इंटरनेट यूजर आपकी पोस्ट को पड़ेंगे और एड्स पर क्लिक करेंगे तब गूगल आपको पर क्लिक कुछ इनकम देगा।ब्लॉगर के अलावा वेबसाइट से भी पैसा कमा सकते हैं Website बहुत अच्छा विकल्प है ।

सबसे आसानी की बात है कि वर्डप्रेस का यूजर इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है।वर्डप्रेस में मिलते हैं आपको ढेर सारे Plugins देता है । सबसे अच्छी बात यह है कि,जिनमे से ज्यादतर फ्री ही होते है।तो दोस्तों आज ही स्टार्ट कर दीजिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट अगर आप नए हैं आप को कम ज्ञान है तो आप अपने ब्लॉगर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं बाद में आप डोमेन नेम buy  कर लेना।

अगर आपके पास जीमेल है तो जिस जीमेल अकाउंट से आपने अपनी वेबसाइट बनाई है उसी आईडी का यूज कर करेंगे तो ऐडसेंस अकाउंट जल्दी अप्रूव हो जाएगा और उसके बाद गूगल आपको एक पिन भेजेगा पिन का मतलब होता है पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर उसको एंटर करने के बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा

और आपका ऐडसेंस आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा तब आपको जो भी क्लिक्स आएंगे आपके कंटेंट पर उसका रिवेन्यू आपके अकाउंट में $100 होने के बाद चला जाएगा।यह पिन आने में आपको लगभग 1 से 2 हफ्ता लग जाएगा पेसेंस रखें।

इन्हे भी पढ़ें…पॉडकास्ट अच्छा करियर ऑप्शन है इससे आप करोडो काम सकते हो 

ब्लॉगिंग में करियर विकल्प

सोशल मीडिया से करियर कैसे बनाये ?

आज के समय में करियर विकल्प

 निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल“Make money from Google!गूगल से पैसे कैसे कमाएं”जरूर पसंद आया होगा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली हो या कुछ सीखने को मिला हो तब आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अपने रिलेटिव्स के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं आपको हमारी पोस्ट कैसी लगती है

तो दोस्तों जुड़े रहिए हमारे साथ ऐसी ही जानकारी के साथ फिर नई आर्टिकल के साथ मिलते हैं और आपको इनकम के तरीके बताते रहेंगे।।इसमें बताई गई क्लिक से होने वाली  इनकम थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *